Team India Jersey: अपोलो टायर्स बना भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर, ड्रीम 11 से हर मैच में इतने करोड़ ज्यादा देगा
अपोलो टायर्स अब आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। अपोलो टायर्स 2027 तक भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अपना लोगो प्रदर्शित करेगा।

India Cricket Team New Jersey Sponsor: भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर को लेकर लंबे समय से चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर घोषित किया है। ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 से डील रद्द होने के बाद टीम इंडिया के पास कोई स्पॉन्सर नहीं है। एशिया कप 2025 में टीम बिना स्पॉन्सर के खेल रही है।
बोली में अपोलो टायर्स ने मारी बाजी
BCCI ने 2 सितंबर, को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें सख्त नियम लागू किए गए थे। इन नियमों के तहत गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो, तंबाकू, खेल-कपड़े, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, कोल्ड ड्रिंक, पंखे, मिक्सर-ग्राइंडर, ताले और इंश्योरेंस जैसी कंपनियों को बोली लगाने से रोक दिया गया था। इस प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में अपोलो टायर्स ने बीसीसीआई को प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपये का ऑफर देकर बाजी मार ली। यह राशि पिछले स्पॉन्सर Dream11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से अधिक है।
2027 तक चमकेगा अपोलो टायर्स का लोगो
नए समझौते के तहत भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब अपोलो टायर्स का लोगो नजर आएगा। यह करार 2027 तक प्रभावी रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैनवा और जेके टायर बोली लगाने वाली दो अन्य कंपनियां रहीं। इसके अलावा, बिड़ला ऑप्टस पेंट्स निवेश करने के लिए उत्सुक तो दिख रही थी, लेकिन बोली प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहती थी।
ड्रीम 11 के साथ इस वजह से आरडीडी हुई थी डील
बता दें ड्रीम 11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये का तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जो 2026 तक वैध था। इस समझौते के तहत बीसीसीआई को प्रत्येक घरेलू मैच के लिए 3 करोड़ रुपये और विदेशों में खेले गए प्रत्येक मैच के लिए 1 करोड़ रुपये मिलते थे। हालांकि, नए गेमिंग बिल के लागू होने के बाद ड्रीम 11 ने अपने पेड कॉन्टेस्ट को बंद कर दिया है, जिससे कंपनी की आय पर भारी असर पड़ा है।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






