Lucknow Alert: रविवार को कई इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, जानिए कहां-कहां ठप रहेगी आपूर्ति

Lucknow Power Cut: लखनऊ के कई क्षेत्रों में रविवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत सुधार कार्यों के चलते विभिन्न उपकेन्द्रों से जुड़े इलाकों में कई घंटों तक बिजली कटौती होगी। बिजली विभाग ने नागरिकों से आवश्यक तैयारी रखने की अपील की है ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Lucknow Alert: रविवार को कई इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, जानिए कहां-कहां ठप रहेगी आपूर्ति

Lucknow Electricity Alert: लखनऊ वासियों के लिए रविवार का दिन बिजली कटौती के लिहाज से परेशानी भरा हो सकता है। आरडीएसएस (Reforms-based and Results-linked, Distribution Sector Scheme) योजना के तहत हो रहे बिजली सुधार कार्यों के चलते लखनऊ शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह कटौती सुबह से शाम तक अलग-अलग समय पर विभिन्न इलाकों में की जाएगी।

शिव धाम बस्ती में 7 घंटे की कटौती

लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) उपकेन्द्र से पोषित शिव धाम बस्ती और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य आरडीएसएस के अंतर्गत कराए जा रहे बुनियादी ढांचे के सुधारों के तहत किया जा रहा है।

गोमतीनगर में एक घंटे का शटडाउन

गोमतीनगर 132 केवी पारेषण केन्द्र पर 33 केवी बस सेक्शन आइसोलेटर को बदले जाने का कार्य प्रस्तावित है। इसके चलते एसटीपी, सहारा अपोलो और डीएलएफ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 7 से 8 बजे तक ठप रहेगी।
इस एक घंटे के कार्य को बेहद संवेदनशील और तकनीकी बताया गया है, जिसके लिए विभाग ने पहले ही स्थानीय लोगों को सूचित कर दिया है।

हुसैनगंज और कूपर रोड पर भी असर

इस दौरान कूपर रोड और हुसैनगंज उपकेन्द्रों को 132 केवी मार्टिनपुरवा से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। साथ ही, विपिनखंड, विभूतिखंड और एचएएल उपकेन्द्रों को 220 केवी गोमतीनगर पारेषण केन्द्र से जोड़कर सप्लाई दी जाएगी ताकि न्यूनतम असुविधा हो।

जानकीपुरम में तीन घंटे की बिजली कटौती

इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेन्द्र से जुड़े जानकीपुरम गार्डन सेक्टर एच और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक ठप रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर छह के अंतर्गत आने वाले सेक्टर एक, दो, तीन, सात, आठ और नौ में भी इसी अवधि के दौरान बिजली नहीं रहेगी।

कानपुर रोड डिवीजन में बड़े स्तर पर कटौती

कानपुर रोड डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बंगलाबाजार समेत कई उपकेन्द्रों से पोषित क्षेत्रों में बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें मुख्य रूप से निम्न क्षेत्र शामिल हैं:

  • अनपुरा
  • महाराणा प्रताप कॉलोनी
  • शक्ति भवन पावर हाउस
  • गंगा अस्पताल
  • गोपाल नगर
  • चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर
  • भोला खेड़ा
  • परिकल्प नगर
  • इंद्रलोक कॉलोनी (चितकरा)
  • हाईडिल कॉलोनी
  • आश्रम रोड
  • आशुतोष नगर

विभाग की अपील – आवश्यक तैयारी कर लें

विद्युत विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था रखें, जैसे पावर बैंक चार्ज कर लें, इन्वर्टर या जनरेटर को चेक कर लें, और ऑफिस या जरूरी ऑनलाइन कार्यों को कटौती से पहले पूरा कर लें।

रविवार को क्यों किया गया चयन

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार को आमतौर पर व्यावसायिक और सरकारी गतिविधियां कम होती हैं, इसीलिए ऐसे तकनीकी सुधार कार्यों के लिए रविवार को ही चुना गया है ताकि न्यूनतम असुविधा हो।

लखनऊ में बिजली सुधार के काम में तेजी

आरडीएसएस योजना के तहत पूरे लखनऊ में तेजी से विद्युत सुधार के काम किए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर, अंडरग्राउंड केबलिंग और पुराने ट्रांसफॉर्मर्स को बदलने जैसे कार्य प्राथमिकता पर हैं। विभाग का दावा है कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow