कभी छोटी ड्रेस तो कभी विवादित बयान, अतरंगी वजहों के चलते इन Celebs को सरेआम पड़ चुका है थप्पड़

Bollywood Celebrities: कोई सेलिब्रिटी जितना फेमस होता है उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए लोग उतने ही उत्सुक रहते हैं। और अगर इन सेलेब्स से कोई विवाद जुड़ जाए तब तो पल पल की खबर चाहिए होती हैं उन फैंस को. जैसे आज हम बात करने जा रहे हैं कंगना रनौत से लेकर सलमान खान तक, उन फिल्मी सितारों के बारे में जिन्हें पब्लिकली या सेट पर थप्पड़ पड़ा है।

कभी छोटी ड्रेस तो कभी विवादित बयान, अतरंगी वजहों के चलते इन Celebs को सरेआम पड़ चुका है थप्पड़

Bollywood Celebrities: बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे कई बार ऐसे पल भी छिपे होते हैं जो सितारों को भी शर्मिंदा कर देते हैं। कई बार ऑन-सेट झगड़े, अफेयर, विवाद या पब्लिक रिएक्शंस की वजह से कुछ बड़े सितारों को थप्पड़ तक खाना पड़ा है। आइये जानते हैं उन चर्चित “स्लैपगेट” घटनाओं के बारे में, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था।

सलमान खान को नशे में धुत लड़की ने जड़ा था थप्पड़

Salman Khan
सलमान खान की फोटो। (फोटो सोर्स: IMDb)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को 2009 में एक पार्टी के दौरान थप्पड़ खाना पड़ा। दरअसल, दिल्ली में एक प्राइवेट पार्टी में नशे में धुत बिजनेसमैन की बेटी ने पार्टी के माहौल के बीच सलमान को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, सलमान शांत रहे और उनके बॉडीगार्ड ने उस लड़की को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच ‘थप्पड़ विवाद’

Kareena Kapoor
(फोटो सोर्स: Kareena Kapoor X)

जब फिल्मी सेट पर करीना और बिपाशा के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। 2001 में ‘अजनबी’ फिल्म के सेट पर डिजाइनर को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि गुस्से में करीना ने बिपाशा को ‘काली बिल्ली’ कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया था।

सीआईएसएफ अधिकारी ने कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर जड़ा थप्पड़

KANGNA RANAUT
कंगना रनौत की फोटो। (फोटो सोर्स: kanganaranaut Instagram)

2024 में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अधिकारी ने अभिनेत्री और नेता कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। कारण था- कंगना का किसानों के आंदोलन पर दिया गया विवादित बयान। कॉन्स्टेबल ने कहा कि उसकी मां भी खुद आंदोलन में बैठी थीं और कंगना की टिप्पणी से आहत हुई थीं।

रणवीर सिंह को शो के दौरान बॉडीगार्ड ने मारा था थप्पड़

Ranveer Singh
रणवीर सिंह की फोटो। (फोटो सोर्स: IMDb)

सीम्मा अवार्ड्स 2022 में रणवीर सिंह शो में पहुंचे तो वहां पर काफी ज्यादा की संख्या में लोग पहुंच गए थे। उस दौरान बॉडीगार्ड ने भीड़ को संभालते के चक्कर में गलती से रणवीर सिंह को ही थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, रणवीर ने इसे हल्के में लिया और हंसते हुए स्थिति को संभाल लिया था।

गौहर खान को दर्शक ने मारा था थप्पड़

टीवी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के फिनाले के दौरान एक दर्शक ने गौहर खान को अचानक से थप्पड़ मार दिया था। इसके लिए उस शख्स ने वजह “छोटी ड्रेस पहनने पर उसकी धार्मिक भावनाएं आहत होना” बताई थी। इस घटना से पूरा सेट हक्का-बक्का रह गया था।

करण सिंह ग्रोवर को पत्नी जेनिफर विंगेट ने सेट पर जड़ा था थप्पड़

जेनिफर को एक टीवी शो के दौरान करण के अफेयर के बारे में पता चला। गुस्से में जेनिफर ने करण को सेट पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। यह खबर उस समय फैंस के बीच काफी चर्चा में रही।

ईशा देओल ने अमृता राव को थप्पड़ मारा

फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर ईशा देओल ने अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था। बाद में ईशा ने स्वीकार किया कि अमृता ने उनसे बुरा व्यवहार किया था, इसलिए उन्होंने गुस्से में ऐसा किया था।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow