साउथ की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘थम्मुडु’ का ट्रेलर OUT, एक्शन मोड में नितिन ने उड़ाया गर्दा, जानें रिलीज डेट

Thammudu Trailer Release: एक्शन-ड्रामा फिल्में देखने वालों के लिए गुड न्यूज है। साउथ स्टार नितिन की मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'थम्मुडु' का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

साउथ की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘थम्मुडु’ का ट्रेलर OUT, एक्शन मोड में नितिन ने उड़ाया गर्दा, जानें रिलीज डेट

Thammudu Movie Release Date: साउथ अभिनेता नितिन की अपकमिंग फिल्म ‘थम्मुडु’ (Thammudu) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। यह इमोशन भरी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम वेणु ने किया है। ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और इमोशनल मोमेंट्स हैं। यह फिल्म कब सिनेमघरों में दस्तक देगी; चलिए जानते हैं।

बता दें इस साल (2025) की शुरुआत में फिल्म का एक टीजर जारी किया गया था, जिसमें सिर्फ कहानी का थोड़ा सा हिस्सा दिखाया गया था। लेकिन अब रिलीज हुए ट्रेलर से फिल्म की मुख्य कहानी और किरदारों की झलक साफ हो गई है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ट्रेलर में क्या है खास?

‘थम्मुडु’ (Thammudu) का ट्रेलर एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी को दिखाता है। फिल्म की कहानी एक भाई और बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

ट्रेलर से पता चलता है कि एक्टर नितिन का किरदार अपनी बहन से वादा करता है कि वो किसी भी मुश्किल समय में उसके साथ खड़ा रहेगा। फिल्म में नितिन की बहन का किरदार लया (Laya) निभा रही हैं, जिनकी यह बड़े पर्दे पर वापसी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बहन को प्रताड़ित किया जा रहा है, और नितिन उसका बचाव करने के लिए हर हद पार करता है।

नितिन के किरदार ने छोटी उम्र में अपनी मां को खो दिया, और बहन ही उसके लिए मां और पिता दोनों बन गई। यही वजह है कि उनका रिश्ता बहुत खास और मजबूत है।

फिल्म में खलनायक की झलक भी मिलती है, जो कहता है- “कुछ लोग सृजन में विश्वास करते हैं और कुछ विनाश में। मैं उस सृजन में विश्वास करता हूं जो विनाश से पैदा होता है।”

फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म (Thammudu) 4 जुलाई को रिलीज होगी और इसमें नितिन एक प्रशिक्षित तीरंदाज के रोल में हैं। कहानी अंबरगोडुगु
(Ambaragodugu) नाम की एक रहस्यमयी जगह पर आधारित है, जहां जाना और वहां से बाहर आना बेहद मुश्किल है। यह जगह अजीब और डरावने किरदारों से भरी हुई है, और एक बार जो इसमें दाखिल होता है, उसका बाहर आना नामुमकिन जैसा होता है। ट्रेलर और लया की वापसी ने दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह पैदा कर दिया है।

देखने से यह आभास होता है कि नितिन की बहन और उसका छोटा बच्चा इस स्थान पर फंसे हुए हैं और नितिन की सुरक्षा के लिए चिंतित लोग उसे दूर जाने के लिए कहते हैं।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow