लखनऊ के सात चौराहों पर ट्रैफिक मूवमेंट होगा स्मूथ, नो पार्किंग पर रहेगा फोकस

राजधानी के सात चौराहों की तस्वीर बदलने जा रही है। इन चौराहों की रीडिजाइनिंग किए जाने के साथ ही सौंदर्यीकरण के कदम भी उठाए जा रहे हैैं। वहीं दूसरी तरफ, चार अन्य चौराहों की तस्वीर भी बदलने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि यहां से गुजरने वालों को जाम की समस्या न बर्दाश्त करनी पड़े।

लखनऊ के सात चौराहों पर ट्रैफिक मूवमेंट होगा स्मूथ, नो पार्किंग पर रहेगा फोकस

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के सात चौराहों की तस्वीर बदलने जा रही है। इन चौराहों की रीडिजाइनिंग किए जाने के साथ ही सौंदर्यीकरण के कदम भी उठाए जा रहे हैैं। वहीं दूसरी तरफ, चार अन्य चौराहों की तस्वीर भी बदलने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि यहां से गुजरने वालों को जाम की समस्या न बर्दाश्त करनी पड़े।

पहले कराया गया सर्वे

पहले इन सभी चौराहों का सर्वे कर यह देखा गया कि वर्तमान में जो स्थिति है, उसकी वजह से क्या दिक्कतें सामने आ रही हैैं। इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट बनाई गई कि किस तरह से चौराहों की रीडिजाइनिंग की जा सकती है। ये वे चौराहे हैैं, जहां पब्लिक मूवमेंट अधिक है। इसके साथ ही यहां पर रोटरी या आईलैैंड की वजह से जाम की समस्या सामने आती है। इसके साथ ही कई प्वाइंट्स पर बिजली पोल या ब्लैक स्पेस की कमी भी सामने आई है।

ये कदम उठाए जाएंगे

1-रोटरी पर काम होगा

2-आईलैैंड की रीडिजाइनिंग

3-बिजली पोल शिफ्टिंग

4-ट्रैफिक लाइट्स पर फोकस

5-अतिक्रमण हटाया जाएगा

6-चौराहों के आसपास नो पार्किंग जोन

7-कनेक्टिंग मार्गों की कंडीशन बेहतर होगी

ये चौराहे हुए चिन्हित

-कोनेश्वर

-डालीगंज

-आईआईएम

-टीले वाली मस्जिद

-नींबू पार्क

-मेडिकल कॉलेज

इन पर काम हुआ शुरू

अभी तक चार चौराहों पर सौंदर्यीकरण संबंधी काम शुरू कर दिया गया है। इन चौराहों में हैनीमैन, लोकबुंध, जानकीपुरम, अटल चौराहा शामिल हैैं। यहां पर साइनेज के साथ-साथ ब्लैक स्पेस बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रॉपर ट्रैफिक लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है।

जल्द काम होगा पूरा

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं कि चौराहों की रीडिजाइनिंग का काम जल्द से जल्द शुरू कराते हुए निर्धारित समय में उसे पूरा भी किया जाए। जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके। वह खुद लगातार चौराहों की रीडिजाइनिंग समेत कई बिंदुओं पर लगातार समीक्षा भी कर रही हैैं।

अन्य चौराहों की भी प्लानिंग

राजधानी के सभी प्रमुख चौराहों की तस्वीर बदली जानी है। इसके लिए अन्य चौराहों पर भी सर्वे का काम शुरू करा दिया गया है। नगर निगम, एलडीए की ओर से इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

Original Source - iNext Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow