ये नया हिंदुस्तान है…ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, जब फिल्मी पर्दे पर दिया गया पाकिस्तान को जवाब
Dialogue On Pakistan In Bollywood Movie: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर सेना की तारीफ कर रहे हैं। यहां जानिए ऐसे डायलॉग के बारे में जो आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति का जज्बा।

Dialogue On Pakistan In Bollywood Movie: 7 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एक निर्णायक ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसका नाम था-ऑपरेशन सिंदूर।
सेना ने आतंक के उन गढ़ों को निशाना बनाया, जो लंबे समय से भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे थे। इस मिशन के वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जिन्हें देखकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति- घर में घुसकर किया सफाया
भारतीय सेना ने यह मिशन बेहद गोपनीयता और सटीकता के साथ अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई रात के अंधेरे में की गई, ताकि दुश्मन को संभलने का मौका न मिले। टारगेट किए गए सभी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया गया, जिससे आतंकियों का भारी नुकसान हुआ। ये सिर्फ हमला नहीं था, ये संदेश था! भारत की कूटनीतिक और सैन्य ताकत का, आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और तीखे रुखा का।
सेना के समर्थन में पूरा देश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में देशभक्ति की भावना की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग “जय हिन्द”, “भारतीय सेना अमर रहे” जैसे हैशटैग के साथ अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक, हर कोई इस साहसिक कार्रवाई की सराहना कर रहा है।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






