महवश-युजवेंद्र चहल के Video के बाद धनश्री वर्मा के फेवर में आए लोग, तलाक के बाद हुई थी ट्रोल
Dhanashree Verma Divorce: युवेंद्र चहल और आरजे महवश का एक वीडियो सामने आया है। इसे देखने के बाद लोग अब धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतर आए हैं।

Dhanashree Verma Divorce And Yuzvendra Chahal Video: फेमस एक्ट्रेस और डांसर धनश्री वर्मा का कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हुआ था। इसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी हुई थीं।
तलाक के बाद उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, खासतौर पर एलिमनी को लेकर। लेकिन अब अचानक से सोशल मीडिया का रुख बदलता नजर आ रहा है। अब लोग धनश्री के सपोर्ट में आ गए हैं।
महवश और चहल के वीडियो के बाद बदला लोगों का नजरिया
हाल ही में चहल और आरजे महवश का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों को एक साथ देखा गया। इसमें दोनों खुशी-खुशी एयरपोर्ट पर साथ जाते दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले दोनों को एक मैच में साथ देखा गया था। नया वीडियो वायरल होते ही लोगों ने धनश्री के पक्ष में कमेंट करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा-“अब समझ आया कि धनश्री ने तलाक क्यों लिया।” एक अन्य ने लिखा-“डिवोर्स के बाद चहल जी खुले में घूमने लगे।” तीसरे ने लिखा-“अगर धनश्री ऐसा करती, तो उसे कैरेक्टरलेस कहा जाता।” एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- “सबने धनश्री को ही दोषी ठहराया, अब सच्चाई दिख रही है।”
अब लोग जता रहे सहानुभूती
तलाक के बाद, सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा को ‘गोल्ड डिगर’ कहकर ट्रोल किया गया था। उन पर ये भी आरोप लगे कि उन्होंने इतनी कम अवधि की शादी में ज्यादा एलिमनी ली। लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि उन्होंने जल्दी जज कर लिया। महिला हमेशा गलत नहीं होती।
हमेशा चुप रहीं धनश्री
धनश्री की तरफ से इन सभी विवादों पर कभी कोई सीधा बयान नहीं आया, लेकिन उन्होंने हमेशा शांति और गरिमा बनाए रखी। उन्होंने हमेशा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। शायद उन्हें पता था कि एक दिन सच सामने आएगा।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






