‘फर्स्ट कॉपी’ में मुनव्वर फारुकी की दमदार एंट्री, ट्रेलर से मचाया धमाल
Munawar Faruqui: अपकमिंग वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज के जरिये मुनव्वर फारुकी ओटीटी से डेब्यू करने जा रहे हैं।

First Copy Trailer Release: स्टैंड-अप कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले मुनव्वर फारुकी अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। कॉमेडियन अपकमिंग वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में नजर आएंगे। इस सीरीज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मुनव्वर एक अहम रोल निभा रहे हैं।
इस सीरीज में मुनव्वर के साथ कई जाने-पहचाने चेहरे जैसे क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मियां चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद के नाम शामिल है।
‘फर्स्ट कॉपी’ की कहानी
‘फर्स्ट कॉपी’ 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें मुनव्वर फारुकी, ‘आरिफ’ का किरदार निभा रहे हैं, जो एक चतुर लड़का है और पायरेटेड फिल्मों का काम करता है। यह कहानी सिनेमा के प्रति जुनून, मूल रचनाओं के मूल्य की झलक दिखाती है। फर्स्ट कॉपी सीरीज 20 जून को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मेरे लिए खास
मुनव्वर फारुकी ने अपनी वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में अपने किरदार ‘आरिफ’ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “ये सीरीज मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि ये मेरी पहली एक्टिंग प्रोजेक्ट है। आरिफ का किरदार बड़ा दिलचस्प है। उसमें खामियां हैं लेकिन उसके सपने बहुत बड़े हैं।”
मुनव्वर ने ये भी बताया कि जब वो छोटे थे, तो फिल्में उनके लिए बहुत खास हुआ करती थीं और ये कहानी उन्हें उन्हीं दिनों की याद दिलाती है।
उन्होंने आगे कहा, “इसमें मेहनत है और ढेर सारी फीलिंग्स हैं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि लोग मुझे इस नए रोल में देखेंगे।”
सीरीज में ‘क्रिस्टल डिसूजा’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मोना ने बताया, “मेरा किरदार अलग तरह का है, यह एक ऐसी महिला है जिसके कई चेहरे हैं। वह अतीत में किसी घटना से परेशान, रॉयल और आत्मविश्वास से भरपूर है। आरिफ के साथ उसका रिश्ता बेहद खास है।”
अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपने किरदार महेश कुमार के बारे में बताया, “यह किरदार प्रभावशाली और चालाक है, जो सत्ता और डर से अपनी दुनिया बनाता है। यह सीरीज 90 के दशक के सिनेमा की याद दिलाती है।”
लेखक-निर्देशक फरहान जम्मा ने कहा, “यह सीरीज उस सुनहरे दौर को सम्मान है, जब हर फिल्म एक उत्सव की तरह हुआ करती थी।”
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






