‘इन्हें नक्शे से मिटाना चाहिए…’ कंगना रनौत ने कॉकरोच से तुलना कर पाकिस्तान को बताया घटिया मुल्क

Kangana Ranaut Instagram: कंगना रनौत ने भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान को नक्शे से ही बाहर करने की बात कही है।

‘इन्हें नक्शे से मिटाना चाहिए…’ कंगना रनौत ने कॉकरोच से तुलना कर पाकिस्तान को बताया घटिया मुल्क

Kangana Ranaut Speak out pakistan Map: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत भी उन्हीं देशवासियों में से एक हैं जिनका पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर खून खौला हुआ है। सोशल मीडिया पर जैसे यूजर्स पाकिस्तान को अपशब्द कह रहे हैं वहीं, अब कंगना रनौत भी इस रेस में आ गई हैं और उन्होंने पोस्ट के जरिए वह पाकिस्तान पर और उसके नक्शे पर बिफर पड़ी हैं। कंगना रनौत ने पाकिस्तान की तुलना कॉकरेच से कर दी है। उनका पोस्ट वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत ने की पाकिस्तान के लिए ये अपील (Kangana Ranaut Speak out pakistan Map)

कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज और बयानों को लेकर जानी जाती हैं। अब ऐसे में देश में चल रहे भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भी एक्ट्रेस और लोकसभा सदस्य कंगना रनौत ने UNSC मीटिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, “”ब्लडी कॉकरोच… खौफनाक, आतंकवादियों से भरा हुआ बुरा देश… इसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाना चाहिए।” अब कंगना रनौत का ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और हर भारतीय उन्हें सपोर्ट भी कर रहा है। 

Kangana Ranaut Instagram

कंगना रनौत ने मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सराहना की (Kangana Ranaut Instagram)

कंगना रनौत ने इससे पहले भी भारत-पाक तनाव पर बयान दिया था। इससे पहले उन्होंने अमृतसर के पास से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें भारतीय S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सराहना की गई थी। एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने जम्मू के लोगों से खतरों के बीच मजबूत बने रहने की अपील की थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “जम्मू निशाने पर! इंडियन एयर डिफेंस ने जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया। मजबूत बने रहो जम्मू।”

Kangana Ranaut Instagram

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan Attack after Operation Sindoor)

बता दें कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के कई हिस्सों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए। पाक की ये सभी हरकत भारतीय सेना ने नाकाम कर दी।  ये ड्रोन हमले जम्मू और कश्मीर में जम्मू, सांबा, सतवारी और उधमपुर, पंजाब में अमृतसर और जालंधर और राजस्थान में बीकानेर और जैसलमेर के क्षेत्रों में किए गए थे। इसके बावजूद पाकिस्तान मिसाइलों से हमले कर रहा है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow