Bhool chuk maaf Box office collection Day 9: शनिवार को मालामाल हुई ‘भूल चूक माफ’, 9वें दिन कर डाला अपना बजट पूरा

Bhool chuk maaf Box office collection Day 9: फिल्म भूल चूक माफ का शनिवार का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने कमाल कर दिखाया और अपना बजट पूरा कर डाला।

Bhool chuk maaf Box office collection Day 9: शनिवार को मालामाल हुई ‘भूल चूक माफ’, 9वें दिन कर डाला अपना बजट पूरा

Bhool chuk maaf BO Collection Day 9: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ ने वीकेंड पर यानी शनिवार को धूम मचा दी है। राजकुमार राव ने वो रिकॉर्ड बनाया जो सिर्फ ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ के नाम था। फिल्म भूल चूक माफ इस समय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई बाकी की नई पुरानी फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है जिसका सबूत इसके पिछले कलेक्शन हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग से ही अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई थी और अब 9वें दिन का कलेक्शन देख कह सकते हैं कि फिल्म एक बार फिर नोट बटोरने में कामयाब हो रही है। आइये जानते हैं शनिवार का कलेक्शन…

फिल्म भूल चूक माफ ने 9वें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Bhool chuk maaf Box office collection Day 9)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म भूल चूक माफ हर दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। फिल्म से जो उम्मीद थी उस पर ये खरी उतरी है। वीकेंड पर यानी शनिवार रिलीज के 9वें दिन 31 मई को भूल चूक माफ के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। जो शुक्रवार के कलेक्शन से ज्यादा रही। फिल्म ने दूसरे शनिवार को 5.15 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया। इसके बाद इसकी कुल कमाई 52.5 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, फिल्म ने अपना बजट पूरा कर लिया है।

फिल्म भूल चूक माफ ने 50 करोड़ का बजट किया पूरा (Bhool chuk maaf Weekend Collection)

फिल्म भूल चूक माफ का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा था और फिल्म ने 9वें दिन ही अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर डाली है। अब फिल्म मुनाफा कमाने की रेस में आगे निकल पड़ी है। वहीं, इसके साथ रिलीज हुई फिल्म केसरी और कपकपी का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है।

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1 7 करोड़ रुपये
Day 2 9 करोड़ रुपये
Day 3 11.25 करोड़ रुपये
Day 4 4.75 करोड़ रुपये
Day 5 4.50 करोड़ रुपये
Day 6 3.25 करोड़ रुपये
Day 7  3.25 करोड़ रुपये 
Day 8 3.15 करोड़ रुपये
Day 9 5.15 करोड़ रुपये
Total 52.5 करोड़ रुपये

राजकुमार राव की भूल चूक माफ बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म (Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi)

बता दें, फिल्म भूल चूक माफ को करण शर्मा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, जय ठक्कर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, फिल्म भूल चूक माफ राजकुमार राव के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्त्री 2 है जिसने 597.99 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर हॉरर कॉमेडी स्त्री आती है जिसने 129.83 करोड़ कमाए थे और तीसरे नंबर पर आज 48.07 करोड़ कमाने वाली श्रीकांत को छोड़कर भूल चूक माफ आ गई है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow