UP Storm: यूपी में आंधी-बारिश से तबाही: 13 की मौत, फसलें बर्बाद, हाईवे ठप

UP Thunderstorm Alert उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार शाम अचानक आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को झकझोर दिया। अलग-अलग जिलों से हादसों की खबरें सामने आई हैं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं पेड़ गिरने से हाईवे ठप और फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

UP Storm: यूपी में आंधी-बारिश से तबाही: 13 की मौत, फसलें बर्बाद, हाईवे ठप

UP Storm Weather Alert : उत्तर प्रदेश में मौसम की अचानक करवट ने बृहस्पतिवार की शाम को कोहराम मचा दिया। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि ने न सिर्फ लोगों की ज़िंदगी छीनी, बल्कि खेतों में खड़ी फसलों को भी तबाह कर दिया। इस भीषण आपदा में अब तक कुल 13 लोगों की मौत और कई गंभीर घायल होने की पुष्टि हुई है।

अयोध्या में पांच की मौत, चार घायल

अयोध्या जिले में आंधी और बारिश से जुड़े हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। कहीं पेड़ गिरने से दबकर तो कहीं टीन शेड या दीवार गिरने से जानें गईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, टीन शेड गिरा

बाराबंकी के नवाबपुर कोड़ी गांव में फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और ध्रुव (6) खेतों में मेंथा की सिंचाई कर रहे थे। आंधी के दौरान वे पास के स्कूल के टीन शेड के नीचे खड़े हो गए, लेकिन तेज़ हवाओं ने टीन शेड समेत पूरा पिलर गिरा दिया। हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Weather Alert

बकरी चराने निकले बच्चों पर गिरा टिनशेड

असंद्रा क्षेत्र के हकामी गांव में 12 वर्षीय ज्योति और 13 वर्षीय शिवम अपने भाई-बहनों और गांव की अन्य लड़कियों के साथ बकरी चरा रहे थे। तभी एक मुर्गी फार्म का टिनशेड और दीवार तेज़ हवाओं में गिर गई, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

अमेठी और बस्ती में आकाशीय बिजली ने ली जान

अमेठी के शुकुल बाजार क्षेत्र में एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं बस्ती जिले के पिपरपाती गांव में दीनानाथ (55) की भी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।

देवरिया में दीवार गिरने से महिला की मौत

देवरिया जिले में एक जर्जर दीवार अचानक तेज हवाओं में गिर गई, जिससे नीचे खड़ी महिला की मौके पर मौत हो गई।

हाईवे ठप, बिजली गुल

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एक बड़ा पेड़ गिरने से घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इसके अलावा कई जगह बिजली के पोल गिर जाने से आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर अंधेरा पसरा रहा।

फसलों को जबरदस्त नुकसान

बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। खासकर गेहूं और आम की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। अभी जब मंडियों में खरीद प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में खुले में पड़ा गेहूं भीगने से खराब हो गया है। कई किसानों ने बताया कि उनकी फसल 80% तक नष्ट हो चुकी है।

Weather Alert

किन जिलों में सबसे ज्यादा असर

बलरामपुर, बहराइच, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, संतकबीरनगर और महराजगंज जिलों में तेज हवा और बारिश के साथ व्यापक असर देखा गया। हालांकि बारिश के चलते इन जिलों में तापमान में गिरावट आई है, लेकिन झांसी और आगरा जैसे इलाके अब भी प्रदेश के सबसे गर्म स्थान बने हुए हैं।

सरकार अलर्ट मोड में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जान-माल की हानि पर संबंधित परिवारों को त्वरित मुआवजा दिया जाए और घायलों का इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो।

 प्रशासन करेगा नुकसान का सर्वे

सरकार ने सभी प्रभावित जिलों में राजस्व और कृषि विभाग की टीमों को सर्वेक्षण का कार्य सौंपा है। ये टीमें गांव-गांव जाकर फसल नुकसान, पशुहानि और मकान क्षति का आंकलन करेंगी और शासन को रिपोर्ट भेजेंगी ताकि राहत राशि तत्काल दी जा सके।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow