Shaktimaan:शक्तिमान फिल्म को लेकर टूटा सस्पेंस, डायरेक्टर ने बताया इस एक्टर को मिलेगा सुपरहीरो का किरदार

Shaktimaan film role of superhero: एक्टर मुकेश खन्ना के फिल्म 'शक्तिमान' के अफवाहो पर अब कन्फर्मेशन मिल चुका है फैंस को इस फिल्म बेसब्री से इंतजार है…पढ़ें

Shaktimaan:शक्तिमान फिल्म को लेकर टूटा सस्पेंस, डायरेक्टर ने बताया इस एक्टर को मिलेगा सुपरहीरो का किरदार

Shaktimaan: 90 के दशक में ‘शक्तिमान’ टीवी सीरियल किसको पता है नहीं होगा, क्योकीं इसको देखने के लिए, बच्चे अपने सारे काम करके टीवी के सामने नजरें टीका के बैठ जाते थे। एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ में अपनी एक्टिंग से हर घर में बच्चों के दिलों पर राज करने वाले वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ बनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और उस समय यह शो सबसे पसंदीदा कार्यक्रमों में से एक था।

मुकेश खन्ना ने सालों तक ‘शक्तिमान’ और ‘गंगाधर’ जैसे किरदारों से लोगों को खूब हंसाया और मनोरंजन किया। अब इस पॉपुलर किरदार पर एक फिल्म बनने जा रही है। मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म में ‘शक्तिमान’का रोल कौन निभाएगा।

इस एक्टर को मिलेगा सुपरहीरो का किरदार

बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह की जगह अब अल्लू अर्जुन को ‘शक्तिमान’ का रोल दिया है। इस न्यूज से ‘पुष्पा’ स्टार के फैंस काफी खुश थे। लेकिन अब मेकर्स ने ये कन्फर्म कर दिया है कि ये सिर्फ अफवाह थी ऐसा कुछ भी नही है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म को ‘मिन्नल मुरली’ के डायरेक्टर और मलयालम फिल्मों के एक्टर बेसिल जोसेफ बनाएंगे और फिल्म में ‘शक्तिमान’ का अहम भूमिका रणवीर सिंह ही निभाएंगे।

फिल्म से जुड़े खबरों को लेकर एक्टर बेसिल जोसेफ ने बताया है कि ‘शक्तिमान का रोल कोई और नहीं कर रहा है। ये रणवीर सिंह ही करेंगे और कोई नहीं। जो भी उनके रिप्लेसमेंट की अफवाह फैला रहा है, वो सब अफवाह है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow