Rajkummar Rao: ‘महारानी’ बनी गैंगस्टर क्वीन! राजकुमार राव के साथ दिखेगा हुमा कुरैशी का नया अंदाज़

Huma Qureshi and Rajkummar Rao: एक बार फिर राजकुमार राव बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'गैंगस्टर क्वीन' से धमाल मचाने को तैयार है और इस फिल्म में हुमा कुरैशी की भी एंट्री होने वाली है, जिससे फैंस में काफी उत्सुकता आ रही है।

Rajkummar Rao: ‘महारानी’ बनी गैंगस्टर क्वीन! राजकुमार राव के साथ दिखेगा हुमा कुरैशी का नया अंदाज़

Huma Qureshi and Rajkummar Rao: राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश किया और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। उनकी पिछली दो फिल्मों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि हर कोई हैरान रह गया। लेकिन उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों में उनके डांस नंबर्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा। तमन्ना भाटिया ने ‘स्त्री 2’ में धमाल मचाया तो वहीं धनश्री वर्मा ने ‘भूल चूक माफ’ में धमाल मचा दिया। अब वो अपनी अगली Maalik फिल्म की तैयारी कर चुके हैं। अब 11 जुलाई को उनकी फिल्म ‘Maalik’ आ रही है।

राजकुमार राव साथ हुमा कुरैशी का नया अंदाज

राजकुमार राव के हिस्से में कई बड़ी फिल्में हैं। उससे पहले वो गैंगस्टर अंदाज में दिखेंगे। इसके साथ ही उनकी फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस की एंट्री हुई है जो 12 फ्लॉप फिल्में दे चुकी है। वो 14 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जिसमें से एक सेमी हिट और एक औसत रही, बाकी सभी फ्लॉप रहीं। हालांकि उनकी वेब सीरीज ‘महारानी’ काफी सफल रही है।

राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म Maalik में हुमा कुरैशी की एंट्री हे चुकी है। जो फिल्म में शानदार डांस नंबर करने वाली हैं। बता दें कि हुमा कुरैशी इससे पहले ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में राजकुमार राव के साथ काम करती नजर आई थीं। वे एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। लेकिन इस बार वे प्रोजेक्ट में सिर्फ लाइमलाइट होंगी। अच्छी बात ये है कि वो फ्री में आइटम नंबर कर रही हैं।

फाइनल डे की शूटिंग पर सेट पर रहने को तैयार हुमा कुरैशी

खबरों के मुताबिक जैसे ही हुमा कुरैशी ने ये गाना सुना, उन्होंने तुरंत डांस नंबर करने की बात कह दी। उन्हें गाने की एनर्जी और बीट्स काफी पसंद आई। उन्हें राजकुमार राव की परफॉर्मेंस काफी पसंद है। फिल्म में प्रोड्यूसर जय शेवक्रमणी से उनके अच्छे रिश्ते हैं। इसलिए वे बिना किसी फीस के काम करने के लिए राजी हो गईं।

हुमा कुरैशी ने न सिर्फ शूटिंग के लिए हां कह दिया है। बल्कि फाइनल डे पर वे शूटिंग पूरी करने के लिए 16 घंटे तक सेट भी होंगी। हुमा कुरैशी का कैमियो फिल्म का बड़ा हाईलाइट साबित होगा। जिसमें डांस ड्रामा के साथ दोस्ती भी दिखाई जाने वाली है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow