कौन है अर्जुन कपूर के होने वाले जीजा रोहन ठाकुर? जिनसे बहन अंशुला करेंगी शादी

Anshula Kapoor Engaged To Rohan Thakkar: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ लिया है और सगाई भी कर ली है। आइये जानते हैं कौन रोहन ठाकुर जो बनेंगे कपूर फैमिली के दामाद…

कौन है अर्जुन कपूर के होने वाले जीजा रोहन ठाकुर? जिनसे बहन अंशुला करेंगी शादी

Anshula Kapoor Engaged To Rohan Thakkar: फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई और उसकी सगाई दोनों अनाउंस कर दी है। इसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है अर्जुन कपूर के होने वाले जीजा जी। तो बता दें उनका नाम रोहन ठक्कर हैं। अंशुला और रोहन काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं। 

अंशुला कपूर के होने वाली पति रोहन ठाकुर कौन? (Anshula Kapoor Rohan Thakkar)

बता दें, बोनी कपूर के होने वाले दामाद रोहन ठाकुर एक स्क्रिप्ट राइटर हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स किया हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कॉपी राइटिंग भी किया है। इसके अलावा रोहन फिल्म ‘द नोबलिस्ट’ का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिलहाल रोहन ठक्कर मुंबई में रहते हैं।

अंशुला ने रोहन ठाकुर संग सगाई की फोटो की शेयर (Anshula Kapoor Engages With Rohan Thakkar)

अंशुला कपूर ने लॉन्ग बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ अपनी कुछ सगाई की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंशुला खड़ी हुई हैं और रोहन उनको अपने घुटनें पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को किस करते भी दिखे। पोस्ट में अंशुला ने अपनी सगाई की अंगूठी जो हीरे से जड़ी थी उसे फ्लॉन्ट भी किया। 

Anshula Kapoor Rohan Thakkar

अंशुला कपूर ने बताया कैसे शुरू हुआ था रिलेशनशिप (Anshula Kapoor Instagram)

अंशुला ने पोस्ट में सगाई की अनाउंसमेंट के साथ ये भी बताया है कि दोनों कैसे मिले थे। अंशुला कपूर ने लिखा, ‘हम एक ऐप पर मिले थे। मंगलवार की रात 1.15 बजे हमने बात करना शुरू किया और सुबह 6 बजे तक बात करते रहे। लगा कुछ ऐसी चीज शुरू हुई है, जो मायने रखती है। 3 साल बाद मेरे फेवरेट शहर में, सेंट्रल पार्क में महल के सामने रोहन ने प्रपोज किया। इंडिया की टाइमिंग के मुताबिक ठीक 1.15 बजे। उस मैजिक मोमेंट के समय पूरी दुनिया रुक गई थी।”

अंशुला ने लिखा फैरीटेल की स्टोरी सच हुई (Arjun Kapoor Sister Anshula Kapoor)

अंशुला ने आगे लिखा, ‘मैं कभी फैरीटेल की स्टोरी में यकीन नहीं रखती थी लेकिन उस दिन रोहन ने मुझे जो दिया वो बेहतर था। ये सब रियल था जो जानकर किया गया था। मैंने हां कर दिया। बदसूरत आंसू, कांपती हंसी और उस तरह की खुशी के साथ जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कह सकती क्योंकि 2022 से ये हमेशा मेरा सपना था। मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली है। मेरा फेवरेट इंसान, फेवरेट शहर और अब मेरी फेवरेट हां।”

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow