Maa Review: काजोल की फिल्म ‘मां’ दर्शकों को आई पसंद या हुए नाखुश? थिएटर जाने से पहले पढ़ें ये रिव्यू

Maa X Review In Hindi: काजोल की फिल्म मां आज यानी 27 जून को रिलीज हो गई है। आइये जानते हैं पहले दिन पहले शो के बारे में जनता के क्या रहे रिएक्शन…

Maa Review: काजोल की फिल्म ‘मां’ दर्शकों को आई पसंद या हुए नाखुश? थिएटर जाने से पहले पढ़ें ये रिव्यू

Maa X Review In Hindi: बॉलीवुड एक्टर काजोल की फिल्म थिएटर में आ गई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में काजोल के अलावा, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का कनेक्शन अजय देवगन और आर.माधवन की फिल्म शैतान से बताया जा रहा है। चलिए जानते हैं पहले दिन पहले शो को देखकर लोगों की राय क्या रही है…

काजोल की फिल्म मां पर जनता ने दिए अपने रिएक्शन (Maa X Review In Hindi)

मां फिल्म एक हॉरर फिल्म की तरह है। पहली बार है जब काजोल किसी भूतिया फिल्म का हिस्सा बनी हैं। इस फिल्म में काजोल की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। वह एक मां के रोल में काजोल की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की कहानी और एक मां का अपनी बेटी के लिए लड़ना लोगों को इंप्रेस कर रहा है। सोशल मीडिया पर पहले दिन पहला शो देखकर आए लोगों ने पोस्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक मां की अंधेरी ताकतों से लड़ाई। डरावनी, भावनात्मक और शक्तिशाली। #काजोल शानदार, वास्तविक और निडर हैं।” दूसरे ने लिखा, “काजोल की शानदार एक्टिंग, लेकिन फिल्म में कुछ नया नहीं है।” तीसरे ने लिखा, “जबरदस्त फिल्म, एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कर सकती है इसे शानदार तरीके से दिखाया गया है।” एक अन्य ने लिखा, “फिल्म का पहला पार्ट काफी स्लो है लेकिन क्लाईमैक्स काफी इमोशनल और मजबूत है।” 

अजय देवगन की शैतान यूनिवर्स में एक नई फिल्म है मां (Film Maa Story)

फिल्म मां को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। माँ मूवी, अजय देवगन की शैतान यूनिवर्स में एक नई फिल्म है। माँ मूवी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने बच्चे की रक्षा के लिए अंधेरी ताकतों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। काजोल ना केवल नाकारात्मक शक्तियों से ही बल्कि पुरानी चली आ रही मानव बलि प्रथा के खिलाफ भी आवाज उठाती है। और अपनी बेटी की जान बचाने के लिए हर एक कसौटी को पार कर जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow