सैफ अली खान ने भारत नहीं इस देश को बताया सुरक्षित, खरीदा घर, बोले- यह मेरे परिवार के लिए…

Saif Ali Khan Bought New Apartment: सैफ अली खान ने एक बड़े देश में घर खरीदा है और अब उन्होंने उसे सुरक्षित शहर बताया है।

सैफ अली खान ने भारत नहीं इस देश को बताया सुरक्षित, खरीदा घर, बोले- यह मेरे परिवार के लिए…

Saif Ali Khan Bought Second Home: फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ से ओटीटी पर दस्तक देने वाले एक्टर सैफ अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जब से सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ है तब से एक्टर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद चौकन्ने रहने लगे हैं। अब उन्होंने भारत नहीं बल्कि एक दूसरे देश में घर खरीदा है और उसे परिवार के लिहाज से सुरक्षित बताया है। सैफ अली खान अब इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं यूजर्स उनके बयान के बाद अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं। आइये जानते हैं भारत देश नहीं उन्होंने किस देश को सुरक्षित बताया है।

सैफ ने हमले के 3 महीने बाद कतर में खरीदा घर (Saif Ali Khan Property)

सैफ अली खान पर तकरीबन 3 महीने पहले उनके बांद्रा स्थिति अपार्टमेंट में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में अभिनेता को कई चोटें आई थीं। हमले के बाद सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर खान के साथ मिलकर कुछ सख्त फैसले लिए है। जिनमें बच्चों तैमूर और जेह को भी पैपराजी की नजरों से दूर रखने का फैसला शामिल है। इस बीच अभिनेता ने खुलासा किया है कि उन्होंने हाल ही में कतर के दोहा में एक आलीशान घर खरीदा है। सैफ अली खान के अनुसार उन्होंने दोहा के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में नया घर घरीदा है। साथ ही एक्टर ने इस शहर और घर को खरीदने की वजह का भी खुलासा किया है।

Saif Ali Khan New Apartment

सैफ अली खान ने कतर देश को बताया सुरक्षित (Saif Ali Khan buys new home in Qatar after Mumbai attack)

अलफर्डन ग्रुप ने एक प्रेस इवेंट आयोजित किया था। इसी में सैफ ने बताया कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी को क्यों खरीदा और सबसे ज्यादा अच्छा उन्हें क्या लगा? सैफ ने कहा, ”कतर की सुरक्षा, सुंदरता और भारत से कम दूरी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। परिवार के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। ये सुरक्षित है और घर से दूर एक घर जैसा है। यह बहुत दूर नहीं है और आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह रहने के लिए सच में एक प्यारी जगह है। जब आप कतर में होते हैं तो आपको जो एहसास होता है वह बहुत शानदार है। सुंदर व्यू, अच्छा खाना, लाइफस्टाइल और जीने की गति। ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके कारण मैंने यह फैसला लिया।”

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow