Kuberaa: हीरो बना भिखारी, 51वीं फिल्म के लिए सुपरस्टार ने सड़क पर बैठकर मांगी भीख
film Kuberaa 51st film:फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर कलाकार हैं। इतना ही नहीं वो किरदार को रियल दिखाने के लिए किसी भी हद को पार कर जाते हैं। धनुष ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उनकी पैन इंडिया फिल्म 'कुबेर' तो आईए जानें फिल्म के बारे में…

Kuberaa: फिल्म इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड एक्टर्स हैं। वे अपने किरदार में फिट होने के लिए अपना वजन बढ़ाते और घटाते रहते हैं। इतना ही नहीं, किरदार को रियल दिखाने के लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं। पैन इंडिया सुपरस्टार धनुष ने भी अपने किरदार में फिट होने के लिए कुछ ऐसा ही किया है। उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘कुबेर’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है।
सुपरस्टार ने सड़क पर बैठकर मांगी भीख
धनुष की यह 51वीं फिल्म है। फिल्म में उन्होंने एक भिखारी का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान धनुष ने कहा कि उन्होंने भिखारी का किरदार निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धनुष ने बताया कि किरदार में ढलने के लिए उन्होंने तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगी। इसके साथ ही मैंने निर्देशक के नाम और सम्मान पर भरोसा करते हुए तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी। लेकिन अंत में उन्होंने तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगने पर मंगवाई।
‘कुबेर’ को दर्शकों से मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि ‘कुबेर’ मेरी 51वीं तमिल फिल्म है और ‘सर’ के बाद मेरी दूसरी तेलुगु फिल्म है। फिल्म ‘कुबेर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। धनुष ने इस सोशल ड्रामा फिल्म में एक भिखारी का किरदार निभाया है, जो मुश्किलों से पार पाता है।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






