Housefull 5 एक्टर के घर पड़ी ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग का है ये पूरा मामला, पहले 2 बार हो चुकी है पूछताछ

Housefull 5 Actor Dino Morea Residence ED Raid: फिल्म हाउसफुल 5 आज यानी 6 जून को रिलीज हुई है और इसी दिन फिल्म के एक्टर डिनो मोरिया के घर ईडी की रेड पड़ी है।

Housefull 5 एक्टर के घर पड़ी ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग का है ये पूरा मामला, पहले 2 बार हो चुकी है पूछताछ

Actor Dino Morea Residence ED Raid: बॉलीवुड के फेमस स्टार में से एक रहे डिनो मोरिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर के घर ईडी ने शुक्रवार यानी आज छापेमारी की है। ये पूरा मामला मीठी नदी घोटाले से जुड़ा हुआ है। एक्टर की मुश्किलें कम नहीं अब बढ़ती जा रही हैं, इससे पहले एक्टर से EOW ने 2 से 3 बार अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ की थी और अब उनके घर रेड मारी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी डिनो मोरिया और उनके भाई समेत कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी की गई है।

डिनो मोरिया के घर ED ने मारी रेड (Actor Dino Morea Residence ED Raid)

डिनो मोरिया के घर ये छापेमारी मीठी नदी सफाई घोटाले में हुए 65 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। बता दें, शुक्रवार को ईडी ने मुंबई और केरला समेत 15 जगहों पर रेड डाली है। जिन परिसरों की तलाशी ली गई उनमें बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया, बीएमसी के असिस्टेंट इंजीनियर प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के आवास भी शामिल हैं।

मीठा नदी घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला (Dino Morea house raid mithi River Scam)

मीठी नदी घोटाले में BMC को 65 करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है। बीएमसी के कुछ अधिकारियों और लोगों के खिलाफ ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की एफआईआर के बाद पैदा हुआ था। ईडी अब अवैध धन के फ्लो का पता लगाने के लिए छापेमारी में जब्त किए गए फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स और दूसरे मैटेरियल को रिव्यू कर रही है। 

बीएमसी को हुआ भारी नुकसान (Housefull 5 Actor Dino Morea)

ईडी ने ये छापेमारी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत डाली है। बता दें, इससे पहले EOW ने बीएमसी अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मीठी नदी स्कैम मामले में केस दर्ज किया था। मीठी नदी घोटाला मुंबई महानगरपालिका की तरफ से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। जिसके चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को भारी नुकसान हुआ। मीठी नदी, जो मुंबई से होकर अरब सागर में गिरती है, लंबे समय से गाद और बाढ़ की समस्या से जूझ रही है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow