DDLJ 2: शाहरुख-काजोल की DDLJ का आएगा दूसरा पार्ट? एक्ट्रेस बोलीं- जो कहानी का अंत दिखाया वह…

Kajol Reaction On DDLJ Sequel: शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सीक्वल पर खुद काजोल ने चुप्पी तोड़ी है।

DDLJ 2: शाहरुख-काजोल की DDLJ का आएगा दूसरा पार्ट? एक्ट्रेस बोलीं- जो कहानी का अंत दिखाया वह…

Kajol Reaction On Shahrukh Khan friendship: बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक रही शाहरुख खान और काजोल की फिल्म DDLJ जो साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही इतने रिकॉर्ड तोड़े जो शायद इसने खुद नहीं सोचे थे। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली हुई है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म का दूसरा पार्ट देखना चाहते हैं, लेकिन क्या सच में DDLJ का पार्ट-2 आएगा? काजोल ने इसका जवाब दिया।

काजोल ने बताया DDLJ का दूसरा पार्ट आएगा या नही? (Kajol Reaction On DDLJ Sequel)

काजोल ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत की। एक्ट्रेस से पूछा गया कि ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का दूसरा पार्ट आएगा? तो इसके जवाब में उन्होंने ने कहा, नहीं, कभी भी नहीं DDLJ 2 नहीं बनानी चाहिए, सिमरन और राज को ट्रेन पर चढ़ने पर ही छोड़ देना चाहिए। किसी को भी परवाह नहीं करनी चाहिए कि पहले पार्ट में दिखाए गए ट्रेन वाले सीन के बाद क्या हुआ हुआ। किसने किसको मारा है, कितने बच्चे हुए। हम उसके बाद शादी पर चर्चा नहीं करते। यह सब हो चुका है। कोई भी नहीं जानना चाहता कि ट्रेन वाले सीन के बाद राज और सिमरन के साथ क्या हुआ। जो कहानी का अंत दिखाया गया वह बिल्कुल सही था और इसे जारी रखने की कोशिश करने से इसका जादू खत्म हो जाएगा।”

Kajol Reaction On DDLJ Sequel

काजोल ने शाहरुख खान और अपने रिश्ते पर भी तोड़ी चुप्पी (Kajol Reaction On Shahrukh Khan friendship)

काजोल ने आगे शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हमने अपनी जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर साथ में काफी सारी फिल्में की हैं। हम दोनों ने शादियां कर लीं, हमारे बच्चे हैं, हम अपनी-अपनी जिंदगियां जी रहे हैं। हम लंबे वक्त से दोस्त रहे हैं। हमने एक दूसरे को जिंदगी में आगे बढ़ते देखा है। एक दूसरे के साथ काम करते हुए जिंदगी बीती है और अच्छे दोस्तों के साथ आप अपनी जिंदगी बिता देते हैं।” काजोल ने शाहरुख खान के अलावा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दोस्त रखने वाले करण जौहर के बारे में भी बात की।

Kajol Reaction On DDLJ Sequel

करण जौहर काफी लोगों के दोस्त है..

करण जौहर के लिए काजोल ने कहा, “आज के दौर में रिश्तों को बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है और करण जौहर बहुत से लोगों के दोस्त हैं। मैं उनकी इस खूबी की तारीफ करती हूं। यह आसान नहीं है।”

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow