Criminal Justice 4 की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने शेयर किया फिल्म इंडस्ट्री में शोषण का दर्दनाक अनुभव
Surveen Chawla Casting Couch: सुरवीन चावला इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक इंटरव्यू में सुरवीन ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ दर्दनाक अनुभव साझा किए हैं।

Surveen Chawla Casting Couch: एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच से जुड़े अपने कड़वे अनुभव साझा किए, जिसने इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले शोषण को फिर से उजागर कर दिया।
डायरेक्टर ने करना चाहता था Kiss
सुरवीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक डायरेक्टर ने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की। ये घटना मुंबई के वीरा देसाई रोड पर हुई थी, जब वो एक फिल्म के सिलसिले में एक डायरेक्टर से मिलने गई थीं।
उन्होंने कहा-“हमने मीटिंग में प्रोफेशनल बातें की, यहां तक कि मैंने अपनी शादी के बारे में भी बताया। वो डायरेक्टर मुझे गेट तक छोड़ने आया और जब मैंने गुडबाय कहा तो वो मुझे किस करने की कोशिश करने लगा। मैंने तुरंत उसे धक्का दिया और कहा ये क्या कर रहे हो। फिर वहां से निकल गई।”
ऐसे अनुभव कई बार झेले
सुरवीन ने ये भी स्वीकार किया कि इस तरह के अनचाहे अनुभव उन्हें पहले भी कई बार झेलने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कई बार लोग इशारों में बात करते हैं और लड़कियों को खुद को लेकर संदेह होने लगता है।
साउथ इंडस्ट्री में भी हुआ था ऐसा
सुरवीन ने बताया कि एक बार एक साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ सोने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने कहा-“उस डायरेक्टर को हिंदी या इंग्लिश नहीं आती थी, इसलिए उसने एक तीसरे व्यक्ति के जरिए ये बात मुझ तक पहुंचाई।”
पहली फिल्म मीटिंग में बॉडी पर किए सवाल
जब सुरवीन ने टेलीविजन से फिल्मों में काम करना शुरू किया, तब उनकी बॉडी शेप और लुक्स को लेकर अपमानजनक बातें की गईं। उन्होंने कहा-“मेरी पहली फिल्म मीटिंग में मेरे वजन, कमर और चेस्ट साइज को लेकर सवाल उठाए गए।”
अब खुलकर बोलने का समय है
सुरवीन चावला ने आगे कहा-“अब वक्त आ गया है कि इंडस्ट्री में हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जाए। किसी भी लड़की को डरना नहीं चाहिए, चाहे सामने वाला कोई भी बड़ा नाम क्यों न हो।”
सुरवीन चावला की आने वाली सीरीज
सुरवीन चावला ने अगली, हेट स्टोरी 2, पार्च्ड, छुरी (शॉर्ट फिल्म) जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सेक्रेड गेम्स से ओटीटी पर डेब्यू किया था। वो क्रिमिनल जस्टिस 4 के बाद राणा नायडू सीजन 2 में दिखाई देंगी। ये सीरीज 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






