BAN vs PAK: पाकिस्तान जाएगी बांग्लादेश की टीम, लिट्टन दास की अगुवाई में करेगी दौरा

दास को अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान अस्थाई कप्तान के रूप में बांग्लादेश की टीम को विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की। उन्होंने अब तक एक टेस्ट, सात एकदिवसीय और चार टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी की है।

BAN vs PAK: पाकिस्तान जाएगी बांग्लादेश की टीम, लिट्टन दास की अगुवाई में करेगी दौरा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यूएई और पाकिस्तान के आगामी दौरों के लिए लिट्टन दास की अगुवाई में वाली 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लिटन दास को सभी प्रारूपों में कप्तान के अनुभव को देखते हुए बांग्लादेश की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही ऑफ स्पिनर महेदी हसन को उप कप्तान बनाया गया है।

दास को अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान अस्थाई कप्तान के रूप में बांग्लादेश की टीम को विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में मदद की। उन्होंने अब तक एक टेस्ट, सात एकदिवसीय और चार टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी की है।

बांग्लादेश क्रिकेट के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने कहा कि लिटन दास अगले साल टी-20 विश्वकप तक टीम की कप्तानी करेंगे। लिटन के लिए अनुभव एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। दास टेस्ट और वनडे कप्तानी के लिए दावेदार हैं, लेकिन इन पदों पर निर्णय कुछ समय के लिए नहीं लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश 17 और 19 मई को शारजाह में खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों में यूएई से भिड़ेगा। इसके बाद वे 25 मई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।

बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, महेदी हसन (उपकप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow