हीटवेव के बीच इस हफ्ते लखनऊ में बदला मौसम देगा कुछ राहत
अप्रैल की शुरुआत के साथ ही हीटवेव चलनी भी शुरू हो गई है। महीने की शुरुआत में ही लोगों को कड़ी धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, राहत की बात ये है कि इस हफ्ते मौसम में हल्की सी नरमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से हवाओं का रुख बदलेगा और हीटवेव में भी कमी आएगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। अप्रैल की शुरुआत के साथ ही हीटवेव चलनी भी शुरू हो गई है। महीने की शुरुआत में ही लोगों को कड़ी धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, राहत की बात ये है कि इस हफ्ते मौसम में हल्की सी नरमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से हवाओं का रुख बदलेगा और हीटवेव में भी कमी आएगी।
तराई बेल्ट में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इस हफ्ते मंगलवार और बुधवार के बीच एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते यूपी की तराई बेल्ट में बारिश हो सकती है। बादलों की भी आवाजाही लगी रहेगी, जिससे लखनऊ वालों को भी गर्मी से राहत मिलेगी।
2 दिन चलेगी हीटवेव
बारिश की संभावना के बीच ही सोमवार और मंगलवार के लिए हीटवेव अलर्ट भी जारी किया गया। इसके साथ ही टेम्परेचर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। हालांकि, सप्ताह के बीच में टेम्परेचर में गिरावट होगी।
सेहत का रखें ख्याल
बढ़ते टेम्परेचर और हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए लोग अपना बेहद ख्याल रखें खासतौर पर उन छोटे बच्चों का, जिन्होंंने इस सेशन से ही पहली बार स्कूल जाना शुरू किया है। स्कूलों की छुट्टïी दोपहर मेंं होती है और उस टाइम धूप और हीटवेव दोनों ही जबरदस्त होती हैं। इसके साथ ही लिक्विड चीजों को डाइट में शामिल करें, कॉटन के कपड़े पहनें और जरूरी काम होने पर ही दोपहर में घर से बाहर निकलें।
सप्ताह के मध्य में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से बारिश की संभावना है, साथ ही बादलों की आवाजाही रहेगी, जिससे टेम्परेचर में कमी आएगी। अगले मंगलवार तक के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है।
Original Source - iNext Live News
What's Your Reaction?






