शानाया कपूर की डेब्यू फिल्म के लिए प्रोड्यूसर की कुर्बानी बेचे घर-गहने, जानिए क्या है मामला
Shanaya Kapoor debut film: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को लेकर अपडेट आया है, और मंसी बागला ने इस पर कहा है कि...

Aankhon Ki Gustakhiyan: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की अपकमिंग रोमांस और इमोशन से भरपूर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में पहली बार विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। बता दें के फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है । जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉस मिला है। ट्रेलर में जहां विक्रांत मैसी अपने भावुक और गहराई भरे अभिनय से दिल जीतते नजर आ रहे हैं, वहीं शनाया कपूर ने भी अपनी अदायगी से सबको हैरान कर दिया है। हलांकि ये फिल्म शनाया कपूर के करियर की पहली मेन रोल वाली फिल्म है।
फिल्म प्रोड्यूसर मंसी बागला ने कहा
फिल्म प्रोड्यूसर मंसी बागला ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपने संघर्ष और समर्पण की कहानी भी बताया कि फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए उन्हें अपने जीवन की कुछ अहम संपत्तियां तक बेचनी पड़ीं। मंसी ने आगे कहा कि-“हां, एक समय ऐसा आया जब मुझे शूटिंग पूरी करने के लिए अपना दूसरा घर और कुछ गहने बेचने पड़े । लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैंने हर कदम सोच-समझकर उठाया और आज मैं खुद को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और आत्मविश्वासी महसूस करती हूं।”
फिल्म के लिए निजी जीवन में किए कई समझौते
बता दें कि इस फिल्म के लिए मंसी बागला ने अपने निजी जीवन में कई समझौते किए, जिनमें मां बनने में देरी करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना उनके लिए किसी बच्चे को जन्म देने जैसा है।, और “मैंने कास्टिंग और स्क्रिप्ट लेखन के हर पहलू को खुद संभाला, क्योंकि मुझे इस कहानी पर विश्वास था। मुझे पता था कि मेरा दिल सही जगह पर है और मैं इस फिल्म से कुछ खास कहना चाहती हूं।” दरअसल फिल्म की पूरी कहानी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन ट्रेलर से ये पता लगाया जा सकता है कि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक इमोशनल और रोमांटिक सफर है।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






