“शादी कब करोगी?” घरवाले डालते थे प्रेशर, निम्रत कौर का खुलासा: इस फिल्म के बाद लिया सीरियस

Nimrat Kaur On Marriage: एक्ट्रेस निम्रत कौर ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके घरवाले उन पर भी शादी कर लेने का प्रेशर बनाते थे।

“शादी कब करोगी?” घरवाले डालते थे प्रेशर, निम्रत कौर का खुलासा: इस फिल्म के बाद लिया सीरियस

Nimrat Kaur On Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार ने उनके एक्टिंग करियर को शुरुआत में गंभीरता से नहीं लिया। जब उन्होंने एक बड़े एक्टर के साथ फिल्म की तो वो उन्हें सीरियस लेने लगे। 

निम्रत कौर ने बताया कि उन्हें तब तक गंभीरता से नहीं लिया, जब तक उन्होंने इरफान खान के साथ ‘द लंचबॉक्स’ में काम नहीं किया। निम्रत कहती हैं-“पहले सब कहते थे कि अब तो शादी का समय आ गया है। लेकिन जब मैंने लंचबॉक्स की, तभी सबको समझ आया कि मैं क्या कर सकती हूं,”

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए निम्रत ने कहा-“मैं ऐड फिल्म्स करती थी और अगला पेमेंट कब मिलेगा ये भी नहीं पता होता था। उस वक्त सबको लगता था कि मैं बस थोड़े मजे कर रही हूं, फिर लौट आऊंगी और ‘सैटल’ हो जाऊंगी।”

शादी को लेकर कही ये बात

निम्रत ने कहा कि वो शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं और पहले खुद पर ध्यान देना चाहती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शादी से ही जीवन “सैटल” नहीं होता। एक्ट्रेस ने कहा- “मैंने बहुत से ऐसे रिश्ते देखे हैं जो सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं। ऐसी शादी में लोग सबसे ज्यादा अस्थिर और परेशान होते हैं। किसी महिला ने अगर अब तक शादी नहीं की है तो उसका मतलब ये नहीं कि वो अधूरी है।”

ऐसे लोगों को दिया जवाब 

निम्रत ने कहा कि अक्सर वही लोग, जो अपनी जिंदगी में बड़े और साहसी फैसले नहीं ले पाते, वही दूसरों पर पुरानी सोच थोपते हैं। उन्होंने कहा- “अगर कोई महिला थोड़ी अलग सोच रखती है, तो लोग उसे ट्रोल करने लगते हैं। उन्हें बस अकेला छोड़ दो!”

अभिषेक बच्चन से जुड़ा नाम 

कुछ समय पहले एक्ट्रेस का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा था। तब कहा जा रहा था कि दोनों का अफेयर चल रहा है। मगर ये सब अफवाह साबित हुईं। निम्रत और अभिषेक ने बस एक मूवी में साथ काम किया था। उसी को लेकर लोग बातें बना रहे थे।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow