रेखा के साथ ‘खून भरी मांग’ करने पर कबीर बेदी का खुलासा, बोले- जब मुझे पता चला कि…

Ready to work with Rekha in 'Khoon Bhari Maang' : रेखा की फिल्म 'खून भरी मांग' ने बॉक्स ऑफिस पर साल 1988 हल्ला बोला था। इस फिल्म से कबीर बेदी ने दर्शकों के मन में अपनी खास जगह बनाइ थी।

रेखा के साथ ‘खून भरी मांग’ करने पर कबीर बेदी का खुलासा, बोले- जब मुझे पता चला कि…

‘Khoon Bhari Maang’ : आज भी रेखा के फिल्मों के किस्से चर्चा में रहते हैं। पर क्या आप इस फिल्म के बारे में जानते है, जिसमें एक खूंखार विलेन रेखा को पानी में फेंक देता है। हम बात कर रहे है फिल्म के विलेन कबीर बेदी की जिन्होने अपने एक्टिंग से दर्शको के दिलों में जगह बनाई है।

कबीर बेदी का खुलासा जानें क्या कहा

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने अपने करियर में एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। कुछ के गाने, कुछ के सीन और डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘खून भरी मांग’ जिसमें एक्ट्रेस उनसे प्यार करने लगती हैं। इसका फायदा उठाकर वो रेखा को मारने की योजना बनाते हैं। जिसमें एक खूंखार विलेन एक्ट्रेस को पानी में फेंक देता है, बाद में एक्ट्रेस वापस आती हैं और बदला लेती हैं। दरअसल विलेन कबीर बेदी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं।

रेखा के साथ काम करने के लिए हुए तैयार कबीर बेदी

कबीर बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के को-एक्टर रेखा के बारे में बात करते हुए बताया कि क्यों उन्होंने तुरंत उनके साथ काम करने के लिए हामी भर दी थी। इसके साथ ही कबीर ने कहा ‘जब मुझे पता चला कि रेखा फिल्म में मेरे साथ हैं, तो मैंने कहा ठीक है, क्योंकी रेखा के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और रेखा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स में से एक बनने का यह सफर साथ में तय किया है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow