भारत-पाक तनाव का असर, ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज, डायरेक्ट OTT पर देखें इस दिन

Bhool Chuk Maaf Movie: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। अब इसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। यहां जानें क्यों? 

भारत-पाक तनाव का असर, ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज, डायरेक्ट OTT पर देखें इस दिन

Bhool Chuk Maaf Movie OTT Release: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएटर रिलीज को रद्द कर दिया गया है। ये फैसला देश में हाल ही में बढ़े सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर लिया गया है। फिल्म अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

‘भूल चूक माफ’ ओटीटी रिलीज डेट  

फिल्म को 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये 16 मई को Prime Video पर दुनियाभर में स्ट्रीम होगी। इस बात की घोषणा फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की।

Maddock Films ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा-“देशभर में सुरक्षा सतर्कता को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि ‘भूल चूक माफ’ को सीधे आपके घरों तक पहुंचाया जाएगा।” 

क्या है फिल्म की कहानी? 

फिल्म में राजकुमार राव एक ऐसे दूल्हे की भूमिका में हैं जो अपनी शादी से ठीक पहले टाइम लूप में फंस जाता है। हर दिन वो अपने ही हल्दी समारोह में उठता है और हैरान होता है कि उसकी शादी का दिन कभी आता ही नहीं। वहीं वामिका गब्बी फिल्म में ‘तितली’ नाम की दुल्हन बनी हैं। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। 

राजकुमार राव और वामिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

राजकुमार हाल ही में नजर आए थे ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई दिए थे। वहीं वामिका गब्बी की पिछली फिल्म थी ‘बेबी जॉन’। राजकुमार जल्द ही नजर आएंगे फिल्म ‘मालिक’ में, जिसका निर्देशन कर रहे हैं पुलकित।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow