जब शादी से पहले अभिषेक बच्चन Aishwarya Rai को लेकर हुए थे दुखी, एक विवाद से जुड़ा है किस्सा

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Wedding Anniversary: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के 18 साल हो गए हैं। आज भी अभिषेक बच्चन को इस बात का है मलाल।

जब शादी से पहले अभिषेक बच्चन Aishwarya Rai को लेकर हुए थे दुखी, एक विवाद से जुड़ा है किस्सा

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Wedding Anniversary: बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन आज यानी 20 अप्रैल 2025 को अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं। 2007 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल की केमिस्ट्री आज भी लोगों के दिलों में बनी हुई है।

शादी से पहले भी अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या की परवाह रहती थी। इससे जुड़ा एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जब उनके लुक पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर हुआ था एक्टर को दुख।

2003 के Cannes लुक पर हुआ था विवाद

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2003 में Cannes Film Festival में बतौर जूरी सदस्य हिस्सा लिया था। उस समय उनके फैशन लुक्स को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।

कैसा था ऐश्वर्या राय का रिएक्शन 

एक पुराने इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था-“मैं समझ नहीं पाई कि मेरे आउटफिट्स को लेकर इतनी चर्चा क्यों हुई। मेरा जूरी में होना ज्यादा महत्वपूर्ण था, लेकिन सबका ध्यान कपड़ों पर था।”

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Wedding
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

अभिषेक बच्चन ने को कैसा लगा था 

उस वक्त तक अभिषेक से ऐश्वर्या की शादी नहीं हुई थी। इसी इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन, जो उस समय उनके दोस्त और को-स्टार थे, ने कहा-“मुझे बहुत दुख हुआ जब लोगों ने उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर बातें कीं। उस समय हम दोस्त थे और को-स्टार के रूप में मुझे ये बात बहुत परेशान कर गई थी।”

उन्होंने ये भी जोड़ा- “अब जब हम पति-पत्नी हैं, तब भी अगर ऐश्वर्या की आलोचना होती है, तो मुझे बुरा लगता है।”

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म

अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म बी हैप्पी में नजर आए थे और अब हाउसफुल-5 में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार पोन्नियिन सेलवन-2 में देखा गया था। उन्होंने 2024 के Cannes Film Festival में भी हिस्सा लिया था, जहां उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ थीं।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow