सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर? बोले- हमारा समाज ही बेशर्म है…

Javed Akhtar Reaction Sonam Raghuvanshi: जावेद अख्तर ने उन दो महिलाओं के बारे में बात की। जिन्होंने अपने पति की हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने कहा कि समाज में भी महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं।

सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर? बोले- हमारा समाज ही बेशर्म है…

Javed Akhtar Reaction Sonam Raghuvanshi: जावेद अख्तर अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बात रखते नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। भारत में हुए दो हत्याकांड जिसमें सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी ने अपने-अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर जान से मार दिया था। उसी में जावेद अख्तर ने समाज को बेशर्म बताया है। उन्होंने इन दोनों ही मुद्दो पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। ये वही दोनों मामले हैं जिन्होंने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

जावेद अख्तर ने समाज को सुनाई खरी-खोटी (Javed Akhtar Reaction Sonam Raghuvanshi)

जावेद अख्तर ने NDTV को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने इन घटनाओं और लोगों की प्रतिक्रिया पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा, “इन दोनों महिलाओं ने अपने पति को मरवा दिया और पूरा समाज हिल गया, लेकिन वही समाज तब चुप रहता है जब बहुत सी महिलाएं हर दूसरे दिन जिंदा जलाई जाती हैं या उन्हें हर दिन मारा-पीटा जाता है। क्या तब समाज उतना ही नाराज होता है?

Javed Akhtar Reaction Sonam Raghuvanshi

जावेद अख्तर ने समाज से पूछे अहम सवाल (Javed Akhtar Interview)

जावेद अख्तर ने आगे कहा, “हमारा समाज बहुत बेशर्म है। जब दो औरतों ने मर्डर किया तो सब चौंक गए, लेकिन सालों से जो मर्द औरतों को दर्द देते आ रहे हैं उस पर किसी को फर्क नहीं पड़ता। अगर किसी महिला ने शादी के कुछ ही दिन बाद पति की हत्या कर दी तो क्या आपने सोचा कि क्या वो शादी उसकी मर्जी से हुई थी? क्या किसी छोटे शहर की लड़की के लिए शादी से मना करना आसान होता है?” अब लोगों का कहना है कि जावेद अख्तर के इस बयान से लग रहा है जैसे वह दोनों महिलाओं के सपोर्ट में बोल रहे हैं।

Javed Akhtar Reaction Sonam Raghuvanshi

पति को सोनम रघुवंशी ने उतारा था मौत के घाट (Javed Akhtar reacts to Sonam Raghuvanshi and Muskan Rastogi murder)

बता दें, सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी दोनों मेघालय हनीमून पर गए थे। वहीं 2 जून को राजा का शव मिला था। जब पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने तीन लोगों को पैसे देकर अपने राजा की हत्या करवाई थी। ये सब शादी के करीब दो हफ्ते बाद हुआ था।

Javed Akhtar Reaction Sonam Raghuvanshi

मुस्कान ने भी प्रेमी संग मिलकर किए थे पति के टुकड़े

मेरठ में भी ऐसी ही घटना घटी थी। मुस्कान रस्तोगी नाम की लड़की ने 4 मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिर दोनों ने मिलकर लाश के टुकड़े किए और एक सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपा दिया था। इन दोनों हत्याओं से पूरा देश हिल गया था।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow