कंगना रनौत ने ‘लॉ एंड ऑर्डर’ पर उठाए सवाल, बोलीं- राज्य को ‘नॉर्थ कोरिया’ न बनाया जाए

कंगना ने कहा: 'लॉ एंड ऑर्डर' के नाम पर किसी का पूरा करियर और कैरेक्टर तबाह कर देना ठीक नहीं है। एक गलती के कारण इस तरह से परेशान करना न्यायसंगत नहीं है।

कंगना रनौत ने ‘लॉ एंड ऑर्डर’ पर उठाए सवाल, बोलीं- राज्य को ‘नॉर्थ कोरिया’ न बनाया जाए

Kangana-Sharmistha News: शर्मिष्ठा पनोली के पक्ष में अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत ने आवाज बुलंद की है। कंगना ने कहा, “कानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को इस हद तक परेशान करना सही नहीं है, खासकर तब जब उसने माफी मांग ली हो और विवादित पोस्ट को हटा भी दिया हो। एक गलती के चलते किसी लड़की के पूरे भविष्य और चरित्र को नष्ट कर देना न्यायसंगत नहीं। किसी बेटी के साथ ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए।”

बता दें शर्मिष्ठा पनोली वही लड़की है जिसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई और वह फ़िलहाल जेल में है। शर्मिष्ठा 22 की है और लॉ की पढ़ाई कर रही है।

कंगना ने बंगाल सरकार से अपील की

कंगना ने बंगाल सरकार से अपील की कि राज्य को ‘नॉर्थ कोरिया’ जैसा न बनाया जाए और नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने ममता बनर्जी से विशेष तौर पर आग्रह किया कि शर्मिष्ठा की उम्र और भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे जल्द रिहा किया जाए, क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह उसकी पूरी जिंदगी को बर्बाद करने की कोशिश है, जो निंदनीय है।

क्या है पूरा मामला?

शर्मिष्ठा पनोली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इस वीडियो को लेकर आरोप है कि उन्होंने एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

इसके चलते 15 मई को गार्डनरीच थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया और शनिवार दोपहर कोलकाता के सिटी कोर्ट में पेश किया गया। मामले में विस्तृत सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विवाद बढ़ने के बाद शर्मिष्ठा ने न सिर्फ अपना वीडियो डिलीट किया, बल्कि सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। हालांकि, इसके बावजूद वह गिरफ्तारी से नहीं बच सकीं।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow