टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड दौरे के लिए इस गेंदबाज को मिली टीम में जगह

Radha Yadav: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और फिर उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड दौरे के लिए इस गेंदबाज को मिली टीम में जगह

Radha Yadav Replaces Injured Shuchi Upadhyay: बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को चोटिल शुचि उपाध्याय की जगह 28 जून से शुरू होने वाले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से गुरुवार को दी गई।

पिछले महीने श्रीलंका में महिला ट्राई सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने वाली बाएं हाथ की स्पिनर शुची उपाध्याय को बाएं पिंडली में चोट लग गई है। बीसीसीआई ने कहा, महिला चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शुचि उपाध्याय की जगह राधा यादव को शामिल किया है। बयान में कहा गया कि शुचि को बायें पैर में चोट लगने के कारण दौरे से बाहर कर दिया गया है। इस चोट का पता बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में दौरे से पूर्व शिविर के दौरान चला।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दौरा 28 जून को नॉटिंघम में पहले T20 मैच से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 1 जुलाई को ब्रिस्टल में होगा। तीसरा टी-20 मैच 4 जुलाई को ओवल में, चौथा मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में और पांचवां मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में होगा। तीन महिला वनडे मैच क्रमशः 16, 19 और 22 जुलाई को क्रमशः साउथम्पटन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।

भारतीय महिला T20 टीम– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव।

भारतीय महिला वनडे टीम– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow