कौन हैं केनिशा फ्रांसिस? तलाकशुदा जयम रवि के साथ हुई थीं स्पॉट, होने लगी अफेयर की बातें

Jayam Ravi And Kenishaa Francis: तलाक के बाद साउथ इंडियन एक्टर जयम रवि एक शादी समारोह में केनिशा फ्रांसिस के साथ दिखे। इसके बाद से ही लोग जानना चाह रहे हैं कि कौन हैं केनिशा फ्रांसिस। 

कौन हैं केनिशा फ्रांसिस? तलाकशुदा जयम रवि के साथ हुई थीं स्पॉट, होने लगी अफेयर की बातें

Jayam Ravi And Kenishaa Francis: बीते शुक्रवार को साउथ एक्टर रवि मोहन अपनी पूर्व पत्नी आरती रवि से तलाक के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से गायिका केनिशा फ्रांसिस के साथ एक शादी समारोह में नजर आए। 

दोनों को चेन्नई में निर्माता इशारी गणेश की बेटी की शादी में देखा गया। हालांकि जयम रवि और केनिशा ने पिछले साल कहा था कि वे दोस्त थे, लेकिन अब दोनों को साथ देख लोग उनके रिलेशनशिप के बारे में बातें कर रहे हैं। 

दोनों को साथ देखकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया कि क्या केनिशा, रवि मोहन की नई गर्लफ्रेंड हैं। 

दरअसल, जयम रवि और केनिशा ने शादी के लिए मैचिंग आउटफिट पहने थे। जहां जयम रवि पारंपरिक शर्ट और धोती में नजर आए, वहीं केनिशा ने बॉर्डर पर कढ़ाई वाली सुनहरे रंग की साड़ी चुनी। दोनों का क्या रिश्ता है ये तो कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन केनिशा फ्रांसिस कौन हैं ये हम आपको बता देते हैं। 

कौन हैं केनिशा फ्रांसिस?

केनिशा फ्रांसिस एक सिंगर, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक और लैटिन डांसर हैं। उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था और उन्होंने 2015 में रियलिटी शो ‘द स्टेज’ के फिनाले में पहुंचकर पहचान बनाई थी।

तीन भाषाओं में गाती हैं गाने

केनिशा अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा में गाने गा सकती हैं। उनकी आवाज और सिंगिंग स्टाइल के कारण उन्हें कई स्टेज शोज और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में जगह मिली है।

प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट

केनिशा सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं, बल्कि एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट भी हैं। वो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी किया है।

डांस और सोशल मीडिया में भी हैं एक्टिव

वो एक ट्रेंड लैटिन डांसर हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियोज और म्यूजिकल रील्स शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.15 लाख फॉलोअर्स हैं।

क्या सच में हैं जयम रवि मोहन की गर्लफ्रेंड?

फिलहाल, जयम रवि मोहन और केनिशा ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन शादी समारोह में उनकी एक साथ मौजूदगी ने अफवाहों को जरूर हवा दे दी है। लोग कहने लगे हैं कि जयम रवि और आरती की 15 साल की शादी तोड़ने में केनिशा का ही हाथ है। मगर सच क्या है ये तो केनिशा या फिर जयम रवि ही बता सकते हैं।

Original Source - Patrika Live News 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow