आजम खान की पत्नी के बयान से सियासी हलचल, सपा नेताओं ने किया बचाव

"मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं, मुझे बस अल्लाह से उम्मीद है।" आजम खान की पत्नी के इस बयान पर सपा नेता ने सफाई दी है।

आजम खान की पत्नी के बयान से सियासी हलचल, सपा नेताओं ने किया बचाव

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। हाल ही में उनकी पत्नी एवं पूर्व सांसद तंजीम फातिमा उनसे मिलने गई थी। जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें अब सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है। उनके इस बयान के बाद आजम खान की रिहाई को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की भूमिका पर सवाल उठने लगे, जिस पर सपा विधायकों ने सफाई दी है।

‘मुझे बस अल्लाह से उम्मीद’

फातिमा से सवाल किया था कि आजम खान से मिलने कोई बड़े नेता नहीं आते। एक वक्त था, जब हर कोई उनसे मिलता-जुलता था और टिकट की पैरवी करता था। उन्होंने कहा, “मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं, मुझे बस अल्लाह से उम्मीद है।”

आजम की पत्नी के बयान पर सफाई दे रहे सपा नेता

आजम खान की पत्नी के इस बयान पर सपा नेता सफाई दे रहे हैं। सपा विधायक पंकज पटेल ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “अल्लाह और ईश्वर पर इस समय हर व्यक्ति भरोसा करता है, जो अच्छी बात है। वहीं जहां तक आजम खान की बात है, समाजवादी पार्टी शुरू से लेकर अंत तक, जब भी उन्हें जरूरत पड़ी, उनके साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।”

विधायक ने कहा, “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जब भी किसी जाति या समुदाय के साथ शोषण होता है, उसके मुद्दे को उठाते हैं। कहीं भी अत्याचार होता है, तो समाजवादी पार्टी के लोग उस मुद्दे पर लड़ने के लिए तैयार होते हैं।”

‘पूरी समाजवादी पार्टी आजम खान साहब के साथ खड़ी’

सपा विधायक लकी यादव ने कहा, “पूरी समाजवादी पार्टी आजम खान साहब के साथ खड़ी है। हमारे नेता शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान के बेटे से उनका हालचाल जाना है और जल्द ही पार्टी के बड़े नेता उनसे मिलने जेल जरूर जाएंगे।”

जानें कांग्रेस नेता ने क्या कहा

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “आजम खान की पत्नी के अंदर जो पीड़ा और दर्द है, उसके चलते वह ऐसा बोल रही हैं। हम तो पहले दिन से ही आजम खान के साथ खड़े हैं।”

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow