Saiyaara की सक्सेस के बीच पत्नी की शिकायतों पर मोहित सूरी ने किया खुलासा, बोले- मुझे 2-3 हफ्ते दीजिए…

Saiyaara: फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस सफलता के साथ मोहित सूरी के सामने एक नई चुनौती आ गई है, मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी को मोहित समय दे पा रहे है…

Saiyaara की सक्सेस के बीच पत्नी की शिकायतों पर मोहित सूरी ने किया खुलासा, बोले- मुझे 2-3 हफ्ते दीजिए…

Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने घरेलू बाजार में 273.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन, इस सफलता के साथ मोहित सूरी के सामने एक नई चुनौती आ गई है, मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी को मोहित समय दे पा रहे है, इसपर मोहित ने जानें क्या जवाब दिया है….

मोहित सूरी -मुझे 2-3 हफ्ते दीजिए…

फिल्म निर्देशक मोहित सूरी फिल्म की सफलता के चलते अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी पत्नी उदिता गोस्वामी उनसे नाराज हैं। उदिता की शिकायत है कि मोहित अपनी बिजी के कारण घर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि, मोहित इसे एक सुखद एहसास मानते हैं। अपने इंटरव्यू में मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ की सफलता पर बताया कि हर शाम 6 से 9 बजे तक वो फोन पर रहते हैं, क्योंकि उन्हें सिनेमाघरों से शाम के शो की जानकारी का इंतजार रहता है, कि लोग फोन करके अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं, कुछ तो भावुक और रोते हुए बात कर रहे हैं। मोहित का इस पर कहना है कि ये प्यार देखकर उन्हें लगता है कि ऐसी फिल्म शायद ही दोबारा बन पाए।

बता दें कि अपनी पत्नी उदिता गोस्वामी की शिकायतों का जिक्र करते हुए मोहित सूरी ने कहा, “मैं उदिता से कहता हूं कि मैं बाहर पार्टी करने नहीं जा रहा। मैं घर पर ही बैठकर दर्शकों का प्यार महसूस कर रहा हूं। मुझे 2-3 हफ्ते दीजिए, जब फिल्म का थिएटर में शानदार दौर पूरा हो जाएगा, तब मैं फिर से पुराना मोहित बन जाऊंगा आपके लिए।”

मोहित सूरी ने फिल्म के गाने के बारे में की बात

इसके साथ ही मोहित सूरी ने फिल्म के गाने ‘बर्बाद’ के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग में जैसे भगवान का आशीर्वाद था। एक सीन में जहां दो किरदार पहली बार करीब आ रहे थे, वो शॉट इतना लंबा नहीं होना था। मोहित ने कैमरा चलने दिया और एक्टर्स ने इसे बखूबी निभाया। उसी समय लाइट भी सही पड़ी। मोहित ने बताया कि ये एक जादुई पल था। उन्होंने दूसरी बार वैसा शॉट लेने की कोशिश की, लेकिन वो दोबारा नहीं बन सका।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow