PBKS vs MI Weather Report: अचानक बिगड़ा अहमदाबाद का मौसम, नहीं हुआ क्वालीफायर 2 तो किसे होगा फायदा?

IPL 2025 Qualifier 2 Ahmedabad Weather: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां सुबह से बीच बीच में बुंदा बांदी हो रही है।

PBKS vs MI Weather Report: अचानक बिगड़ा अहमदाबाद का मौसम, नहीं हुआ क्वालीफायर 2 तो किसे होगा फायदा?

IPL 2025 PBKS vs MI Weather Update: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 3 जून को खिताबी मैच खेलती नजर आएगी, जिसमें आरसीबी पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। पंजाब की हालिया फॉर्म की बात करें तो इस टीम ने 14 में से नौ मुकाबले जीतकर लीग मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया था। उन्होंने अपने लीग के पांच में से आखिरी चार मुकाबले जीते थे, जिसमें एमआई के खिलाफ भी सात विकेट की जीत शामिल है।

वहीं एमआई को सीजन की शुरुआत में पहले पांच मैचों में चार में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह मुकाबले जीते और प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गए। हालांकि आखिरी तीन लीग मुकाबलों में उन्हें दो में हार मिली है, लेकिन एलिमिनेटर में मिली जीत के बाद उनका आत्मविश्वास निश्चित रूप से सातवें आसमान पर होगा।

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

हालांकि इस मुकाबले के दौरान आसमान पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि सुबह से बुंदाबांदी हो रही है और मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। बारिश ने खलल डाला तो मैच को एक घंटे तक के लिए एक्सटेंड जरूर किया जाएगा लेकिन तब भी मैच पूरा नहीं हुआ तो रद्द कर दिया जाएगा और इस कंडिशन में पंजाब किंग्स को फायदा हो जाएगा। पंजाब किंग्स अंक तालिका में सबसे आगे रही थी तो मुंबई इंडियंस ने चौथा स्थान हासिल किया था।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

अहमदाबाद का मौसम आज सुबह से ही मैच के लिहाज से खराब है। सुबह से अभी तक अलग अलग क्षेत्रों में कई बार बुंदाबांदी हो चुकी है। शाम को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मैच शुरू होने के समय तक बारिश होने के आसार कम लग रहे हैं। 5 बजे के आसपास तेज बारिश हो सकती है लेकिन उसके बाद कम होती जाएगी। इस मौसम की वजह से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी। कुल मिलाकर बारिश होने की संभावना तो है लेकिन ये तय है कि मैच भी पूरा होगा।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow