IPL 2025 Final Rule: फाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे, बारिश हुई तो लागू होगा ये नियम, ऐसे होगा चैंपियन का फैसला

IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश हो जाती है और मैच नहीं हो पाता है तो कौन सी टीम चैंपिंयन बनेगी, चलिए जानते हैं।

IPL 2025 Final Rule: फाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे, बारिश हुई तो लागू होगा ये नियम, ऐसे होगा चैंपियन का फैसला

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर मैच में बारिश हुई या बारिश ने किसी तरह का खलल डाला तो क्या होगा। चलिए इस बार आईपीएल 2025 के फाइनल के लिए जारी नए नियम को जानते हैं। 2024 तक फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा जाता था। फाइनल वाले दिन बारिश होने के स्थिति में अगले दिन मैच को पूरा किया जा सकता था। हालांकि इस बार रिजर्स डे तो नहीं है लेकिन अतरिक्त 2 घंटे मिलेंगे मैच को पूरा करने के लिए। बारिश की स्थिति में मैदानी अंपायर्स और रेफरी कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला जरूर कराना चाहेंगे।

हालांकि अगर IPL 2025 का फाइनल मैच बारिश के कारण पूरी तरह से रद्द हो जाता है और कोई खेल संभव नहीं होता, तो IPL नियमों के अनुसार, लीग स्टेज में अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इस नियम का आधार ये है कि फाइनल में कोई परिणाम न निकलने की स्थिति में, लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को प्राथमिकता दी जाती है। IPL 2025 में फाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है, लेकिन 120 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध है।

समझें पूरा समीकरण

उदाहारण के लिए इस सीजन अंक तालिका में पंजाब किंग्स टॉप पर रही थी। मुंबई इंडियंस भी रेस में शामिल है और वह चौथे स्थान पर रही थी। अगर मुंबई और बेंगलुरु के बीच फाइनल होता है और मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताब जीत लेगी। हालांकि अगर पंजाब किंग्क और बेंगलुरु के बीच फाइनल होता है तो पंजाब किंग्स मुकाबले को अपने नाम करेगी। क्योंकि पंजाब किंग्स अंक तालिका में बेंगलुरु से आगे रही थी। दोनों टीमों के लीग स्टेज के बाद 19-19 अंक थे लेकिन नेट रनरेट के मामले में आरसीबी पिछड़ गई थी।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow