International Friendship Day 2025: तो ये है बॉलीवुड की 5 बेस्ट गर्लफ्रेंड जोड़ियां, देखें लिस्ट

Friendship Day 2025: बॉलीवुड की इन 5 गर्लफ्रेंड जोड़ियों से सीखिए दोस्ती निभाने का असली अंदाज …

International Friendship Day 2025: तो ये है बॉलीवुड की 5 बेस्ट गर्लफ्रेंड जोड़ियां, देखें लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2025: जैसे ही फ्रेंडशिप डे करीब आता है, यह समय है बॉलीवुड के उन सितारों की सच्ची और दिल से जुड़ी दोस्तियों को सेलिब्रेट करने का, जो ना सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। आइए जर डालते हैं उन रियल-लाइफ बेस्ट फ्रेंड्स पर, जो दोस्ती को स्टाइल और सच्चाई दोनों के साथ परिभाषित करते हैं।

ऋचा चड्ढा और दिया मिर्जा

Richa Chadha and Dia Mirza
ऋचा चड्ढा और दिया मिर्जा

यह जोड़ी सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि अपने समान विचारों से भी जुड़ी हुई है। क्लाइमेट चेंज हो, सस्टेनेबिलिटी या महिला सशक्तिकरण, दोनों इन सामाजिक मुद्दों के लिए अपनी आवाज उठाती हैं। इनकी दोस्ती में आपसी इज्जत और समझ की खूबसूरती झलकती है। ये दिखाती हैं कि जब सोच मिलती है, तो रिश्ते और भी गहरे हो जाते हैं।

श्वेता त्रिपाठी और मल्लिका दुआ

Shweta-Tripathi-and-Mallika-Dua-1
श्वेता त्रिपाठी और मल्लिका दुआ

श्वेता और मल्लिका की दोस्ती मस्ती, ईमानदारी और अपनेपन से भरी हुई है। इनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में मस्तीभरे पलों से लेकर दिल से लिखे गए बर्थडे मैसेज तक, सब कुछ दोस्ती की सच्ची झलक दिखाते हैं। दोनों एक-दूसरे के करियर और निजी जिंदगी में मजबूत सपोर्ट सिस्टम हैं।

मौनी रॉय और दिशा पाटनी

Mouni-Roy-and-Disha-Patani
मौनी रॉय और दिशा पाटनी

ये दोनों सिर्फ फैशन की दिवानी नहीं, बल्कि एक-दूसरे की मोटिवेशन भी हैं। चाहे छुट्टियों पर जाना हो, जिम में पसीना बहाना हो या रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरना हो, इनकी बॉन्डिंग हर बार नज़र आती है। इनकी दोस्ती में फिटनेस, आत्मनिर्भरता और पॉजिटिव एनर्जी का परफेक्ट मिक्स है।

सई मांजरेकर और राशा ठडानी

Sai-Manjrekar-and-Rasha-Thadani
सई मांजरेकर और राशा ठडानी

नई पीढ़ी की ये दो अभिनेत्रियाँ बॉलीवुड में कदम रखते ही अपनी दोस्ती से सबका ध्यान खींच रही हैं। फिल्मी परिवारों से होने के बावजूद, इनका रिश्ता सिर्फ बैकग्राउंड पर नहीं बल्कि अपनेपन और एक जैसी जर्नी को लेकर बना है। इनकी दोस्ती ताज़गी और भरोसे की मिसाल है।

अनन्या पांडे और शनाया कपूर

Ananya-Pandey-and-Shanaya-Kapoor
अनन्या-पांडेय और शनाया-कपूर

बचपन से साथ बड़ी हुई ये जोड़ी अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है। स्कूल के दिनों से लेकर आज तक, ये दोस्त हर कदम पर एक-दूसरे के साथ खड़ी हैं। इनका रिश्ता दिखाता है कि कैसे वक्त और कामयाबी के बावजूद सच्ची दोस्ती कभी नहीं बदलती।

नेहा धूपिया और सोहा अली खान

Neha Dhupia and Soha Ali Khan
नेहा धूपिया और सोहा अली खान

नई पीढ़ी की मॉम्स के तौर पर इनकी दोस्ती में समझदारी, मस्ती और आपसी सहयोग झलकता है। बच्चों की प्लेडेट्स से लेकर गंभीर बातचीत तक, इनका रिश्ता बेहद ग्राउंडेड और मजबूत है। ये दोस्ती दिखाती है कि असली रिश्ते शोर से नहीं, गहराई से बनते हैं।

करीना कपूर खान और मलाइका अरोरा

Kareena Kapoor Khan and Malaika Arora
करीना कपूर खान और मलाइका अरोरा

बॉलीवुड की सबसे आइकोनिक बेस्ट फ्रेंड्स में से एक, करीना और मलाइका का रिश्ता सालों से अटूट है। इनका गर्ल गैंग हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है। चाहे योगा सेशन हो, पार्टीज़ या वेकेशन—इनकी दोस्ती हमेशा ग्लैमरस होने के साथ-साथ रियल भी रही है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow