GT vs MI Pitch Report: मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस में से कौन सी टीम टूर्नामेंट से होगी बाहर? जानें पिच का हाल

IPL 2025 Eliminator Pitch Report: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जहां हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।

GT vs MI Pitch Report: मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस में से कौन सी टीम टूर्नामेंट से होगी बाहर? जानें पिच का हाल

IPL 2025 Eliminator GT vs MI Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2025 का एलिमिनेट मुकाबला (IPL 2025 Eliminator GT vs MI) 30 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। मुंबई लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी तो गुजरात टाइटंस ने तीसरा स्थान हासिल किया था। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में पहुंच जाएगी, जहां उनका मुकाबला क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से होगा। एलिमिनेटर हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मुकाबले की हार और जीत जिस पिच पर होगी, चलिए जानतें हैं किसको यहां मदद मिलने वाली है और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी।

मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम 30 मई को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में क्वालीफायर 2 का टिकट हासिल करने उतरेंगी। इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। बल्लेबाजों के सामने गेंद अच्छी उछाल के साथ आती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने का मौका आसानी से मिल जाता है। मौजूदा सीजन में पहले ही कई बड़े स्कोर यहां बन चुके हैं। इस ग्राउंड पर स्कोर 200 से अधिक का होने की पूरी उम्मीद है। यहां पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है। स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाज को मदद मिल सकती है। देखा जाएगा तो बैटिंग फ्रेंडली पिच पर गेंदबाजों को मशक्कत करनी पड़ सकती है।

दोनों टीमों में कई तूफानी बल्लेबाज हैं, जिनको बाउंसी पिच रास आती है। मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या बल्ले से धूम मचा सकते हैं। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी साई सुदर्शन और शुभमन गिल पर टिकी है। ये चल गए तो किसी भी स्कोर को हासिल कर सकते हैं लेकिन अगर इन 2 में कोई 1 भी फ्लॉप हो गया तो टाइटंस की नाव डूब सकती है। दोनों टीमों की फॉर्म देखें तो बल्लेबाजी में गुजरात लगातार लय में है इसलिए थोड़ा आगे नजर आ रही लेकिन गेंदबाजी की मामले में वे पिछड़ जाते हैं क्योंकि सपाट पिचों पर मोहम्मद सिराज की बुरी तरह पिट सकते हैं। हालांकि दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के साथ हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर और अनुभवी तेज गेंदबाज कहीं न कहीं मुंबई को एडवांटेज दिलाते हैं।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow