Bharat में Hindi लागू करने के विरोध में उतरे कमल हासन, कहा- अंग्रेजी ज्यादा बेहतर

भाषाई विवाद को लेकर कमल हासन का विरोध कर्नाटक में इस कदर बढ़ा कि उनकी फिल्म ThugLife 5 जून को रिलीज नहीं हो पाई।

Bharat में Hindi लागू करने के विरोध में उतरे कमल हासन, कहा- अंग्रेजी ज्यादा बेहतर

तमिलनाडु से राज्यसभा में जाने की तैयारी कर रहे साउथ सुपरस्टार कमल हासन भाषा पर टिप्पणी को लेकर फिर विवादों में घिर गए हैं। अपनी नई फिल्म Thug Life के प्रमोशन के दौरान उन्होंने Hindi को गैर हिंदी भाषी राज्यों में लागू करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में भाषाई स्वतंत्रता होनी चाहिए।

कन्नड भाषा का लेकर विवादों में आए

इससे पहले कन्नड भाषा का तमिल से जन्म होने की बात कहकर वह विवादों में आए थे। इसका हश्र यह हुआ कि कर्नाटक में उनकी फिल्म Thuglife रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन एक्टर ने माफी नहीं मांगी। उन्होंने हिंदी सिनेेेमा में किए अपने अभिनय को याद दिलाया।

भाषा को लेकर उनका स्टैंड एकदम साफ

रविवार को उन्होंने कहा-मैं फिल्म एक दूजे के लिए का हीरो हूं। यह फिल्म 1981 में आई थी, जिसमें तमिल हीरो को हिंदी भाषी हीरोइन से प्यार हो जाता है। यह फिल्म काफी हिट हुई थी। मीडिया से बातचीत में कमल हासन ने कहा कि भाषा को लागू करने को लेकर उनका स्टैंड एकदम साफ है। हम किसी भाषा को बिना लागू किए भी सीख सकते हैं। इसलिए इसे थोपा न जाए, क्योंकि यही सही पढ़ाई है और हमें शिक्षा पूरी करने पर फोकस करना चाहिए…न कि उसमें व्यवधान डालकर।

हिंदी को लेकर सिर्फ दक्षिण में प्रतिरोध नहीं

कमल हासन ने कहा कि हिंदी को लेकर सिर्फ दक्षिण में प्रतिरोध नहीं है। मैं पंजाब के साथ हूं। मैं कर्नाटक के साथ हूं। मैं आंध्र प्रदेश के साथ हूं। सिर्फ दक्षिण में ही भाषा को लागू करने का विरोध नहीं हो रहा। हमें ऐसी भाषा का चयन करना चाहिए जो पूरी दुनिया में बोली जाती है। इंग्लीश इस लिहाज से ज्यादा बेहतर है। आप स्पैनिश भी सीख सकते हैं, या चीनी भी। लेकिन बेहतर यही होगा कि इंग्लीश एजुकेशन के साथ हमारा 350 साल का साथ है, हमें उस पर आगे बढ़ना चाहिए। अगर आप उसे रिप्लेस कर देंगे तो सब खराब हो जाएगा। इससे तमिलनाडु में कई लोग अनपढ़ रह जाएंगे।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow