Amitabh Bachchan ने शेयर की लाइफ अपडेट, क्यों बोले अब सब कुछ सही हो गया?

Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग पोस्ट में अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट दी है। इसमें उन्होंने बताया है कि सब कुछ सही हो गया है।

Amitabh Bachchan ने शेयर की लाइफ अपडेट, क्यों बोले अब सब कुछ सही हो गया?

Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग में लिखा कि जब कोई इंसान पूरे मन से काम करता है, तो सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है। 

उन्होंने कहा-“जब आप काम करते हैं… तो सब कुछ अपनी जगह पर आ जाता है… आज ऐसा ही हुआ।”

काम में ब्रेक के बाद फिर से हुए बिजी

15 मई को उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि एक छोटे से ब्रेक के बाद वो फिर से काम में व्यस्त हो गए हैं। उन्होंने लिखा-“काम फिर से शुरू… पहले थोड़ी रुकावट थी… लेकिन अब फिर से काम के मोर्चे पर हूं… और भी बहुत कुछ आने वाला है।”

फैंस को मानते हैं फैमिली 

Amitabh Bachchan News
अमिताभ बच्चन

बिग बी अपने फैंस को EF (Extended Family) कहते हैं और नियमित रूप से अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन की अपडेट्स उनके साथ ब्लॉग के माध्यम से साझा करते हैं।

जवानों को समर्पित की पिता की कविता

अमिताभ बच्चन ने 13 मई को एक ब्लॉग पोस्ट में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी एक जोशीली कविता भारतीय जवानों को समर्पित की। उन्होंने लिखा- “ओ हमारे वज्र-दुर्दम देश के विक्षुब्ध-क्रोधातुर जवानों! खड़े हो, आगे बढ़ो, ऊपर चढ़ो, बिना बोले! अगर बोलना है तो तुम्हारे हाथ की दो चोटें बोलें!”

बिग बी ने इसका अर्थ भी साझा किया

“हे देश के क्रोधित और समर्पित जवानों! अपने दांत भींचो, खड़े हो जाओ, बिना बोले आगे बढ़ो, और अगर बोलना ही हो- तो तुम्हारे हाथों की चपत दुश्मन के चेहरे पर जवाब दे।”

ऑपरेशन सिंदूर 

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में किए गए सटीक और रणनीतिक हमलों का कोड नाम है। इसमें 9 मुख्य आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

फिल्म ‘वेट्टैयन’ में आए थे नजर

अमिताभ बच्चन आखिरी बार साल 2024 की फिल्म “वेट्टैयन” में नजर आए थे। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत ने भी मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक मुठभेड़ में गलती से एक निर्दोष को मार देता है।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow