AI से बनी पहली एक्शन थ्रिलर Flight का ट्रेलर लॉन्च, जानें कब होगी रिलीज
Flight Movie Trailer: AI टेक्नोलॉजी और थ्रिल से भरपूर मूवी फ्लाइट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यहां जानिए फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल्स और रिलीज डेट।

Flight Movie Trailer: AI टेक्नोलॉजी और थ्रिल का जबरदस्त मेल लेकर आ रही है फिल्म “फ्लाइट”, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और टेक्नोलॉजिकल ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
इसके हाई-टेक एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड स्तर के लगते हैं। इस फिल्म को लेकर मेकर्स का दावा है कि ये मिशन इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग और वॉर- 2 जैसी बड़ी फिल्मों को टक्कर देगी।
फ्लाइट का ट्रेलर
फिल्म की कहानी एक ऐसे हाई-टेक फ्लाइट मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके ट्रेलर में एक फ्लाइट है, उसमें सवार व्यक्ति जो अचानक हवा में ही गायब हो जाता है। खबर आती है कि उनकी एक फ्लाइट एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। वो शख्स कैसे वापसी करता है और कैसे फिर से जमीन पर आता है, यही इसकी स्टोरी है।
फ्लाइट की स्टारकास्ट
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं मोहित चड्ढा। वो एक्शन सीन करते हुए काफी शानदार दिख रहे हैं। फिल्म में पवन मल्होत्रा और जाकिर हुसैन भी हैं। इन दो अनुभवी कलाकारों की स्क्रीन प्रेजेंस इस फिल्म को और दिलचस्प बनाती है।
फिल्म को देशभर में रिलीज किया जाएगा। इसे Crazy Boyz Entertainment और मीडिया एंटरप्रेन्योर अक्षय राठी ने प्रोड्यूस किया है। अक्षय राठी ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- “AI की मदद से फिल्म मेकिंग की सीमाएं फिर से तय हो रही हैं। हम इसे एक गेम-चेंजर अनुभव के रूप में दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं।”
AI पावर्ड फिल्म
फिल्म की निर्देशन शैली आधुनिक है और VFX का इस्तेमाल शानदार रूप से किया गया है। इसे AI से बनाया गया है। फिल्ममेकर्स का कहना है ये पहली AI पावर्ड फिल्म है।
फ्लाइट रिलीज डेट
फ्लाइट 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म उन दर्शकों के लिए खास होगी जो एक्शन, टेक्नोलॉजी और रहस्य से भरपूर थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






