8 टेस्ट शतक ठोकने वाला भारतीय बल्लेबाज तोड़ेगा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड! रोहित शर्मा से कर चुके हैं बराबरी
IND VS ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

Rishabh Pant: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत पर 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए होने वाला मैनचेस्टर में होने वाला मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के इस मुकाबले में भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका है। फिलहाल अब तक 81 टेस्ट इनिंग में भारत के लिए 8 शतक और 17 शतक ठोकने वाले ऋषभ पंत सर्वाधिक छक्कों के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर हैं, जिन्होंने 88 छक्के लगाए हैं।
मैनचेस्टर में पंत क्या रच पाएंगे इतिहास?
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड को होगा, जिनके नाम भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 90 छक्के दर्ज हैं। वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ऋषभ पंत को सिर्फ 3 छक्कों की जरूरत है। ऋषभ पंत यदि यह रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहते हैं तो ये एक ऐसा कीर्तिमान होगा, जिसे किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा। फिलहाल यह देखने वाली बात होगी कि क्या वह मैनचेस्टर में यह कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं?
टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग – 103 टेस्ट मैच – 90 छक्के
ऋषभ पंत – 46 टेस्ट मैच – 88 छक्के
रोहित शर्मा – 67 टेस्ट मैच – 88 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी- 90 टेस्ट मैच- 78 छक्के
रवींद्र जडेजा – 83 टेस्ट मैच – 74 छक्के
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक हुए तीन टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसका अंदाजा, इसी से लगाया जा सकता है कि वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सीरीज में अब तक 3 मैचों में 70.83 की औसत से कुल 425 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल है। इस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर 134 रन है।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






