वंदे भारत ट्रेन में मारपीट मामला : विधायक राजीव पारीछा को कारण बताओ नोटिस, पार्टी ने मांगा जवाब

वंदे भारत ट्रेन में विंडो सीट को लेकर हुए विवाद में भाजपा विधायक राजीव पारीछा के समर्थकों द्वारा यात्री की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जानिए पूरा मामला और पार्टी की प्रतिक्रिया।

वंदे भारत ट्रेन में मारपीट मामला : विधायक राजीव पारीछा को कारण बताओ नोटिस, पार्टी ने मांगा जवाब

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में झांसी जिले के बबीना विधानसभा से भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों द्वारा एक यात्री से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद जनता के साथ जनप्रतिनिधियों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे। इस मामले में पार्टी ने विधायक राजीव पारीछा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानें भाजपा ने क्या कहा…

भाजपा की ओर से विधायक को जारी पत्र में कहा गया कि उनके इस कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया, सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से आपके द्वारा ट्रेन में किए गए आचरण/कृत्य की जानकारी प्राप्त हुई है। आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।”

7 दिन के अंदर देना होगा जवाब

पत्र में आगे कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। आप अपना स्पष्टीकरण 7 दिन के भीतर भाजपा प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। समय से स्पष्टीकरण एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर पार्टी द्वारा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। अब सभी की निगाहें विधायक के जवाब पर टिकी हैं कि वे पार्टी के नोटिस का क्या जवाब देते हैं और पार्टी की आगामी कार्रवाई किस दिशा में जाती है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, वंदे भारत ट्रेन में विंडो सीट को लेकर विधायक और एक यात्री में विवाद हो जाता है। इसके बाद विधायक के समर्थक विंडो सीट पर बैठे यात्री की पिटाई कर देते हैं। इस दौरान विधायक राजीव सिंह पारीछा भी वहीं खड़े दिखाई दे रहे हैं। पिटाई करने वाले लोग विधायक के समर्थक बताए जा रहे हैं।

इस पूरे मामले में जीआरपी के डीआईजी ने भी दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow