मेहनत और जज्बे की मिसाल बना Bollywood का ये फेमस एक्टर, मां के देहांत के अगले दिन ही पहुंच गया था सेट पर

Bollywood News: राजकुमार राव ऐसे कलाकार जो दुख की घड़ी में भी डटे रहे। मां के देहांत के अगले दिन ही वह सेट पर चले गए थे।

मेहनत और जज्बे की मिसाल बना Bollywood का ये फेमस एक्टर, मां के देहांत के अगले दिन ही पहुंच गया था सेट पर

Rajkumar Rao Birthday Special: राजकुमार राव हिंदी सिनेमा के उन चमकते सितारों में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से बॉलीवुड में खास जगह बनाई। उनकी कहानी मेहनत, जुनून और प्रतिभा की मिसाल है। एक आम परिवार से निकलकर बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शामिल होने का उनका सफर प्रेरणा देता है।

31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में एक मध्यमवर्गीय परिवार में राजकुमार राव का जन्म हुआ। उनका असली नाम राजकुमार यादव है। उनके पिता सत्यपाल यादव हरियाणा के राजस्व विभाग में काम करते थे, और मां कमलेश यादव गृहिणी थीं। बचपन से ही राजकुमार को अभिनय और फिल्मों का शौक था। वे आमिर खान और मनोज बाजपेयी जैसे अभिनेताओं की नकल करते और उनसे प्रेरणा लेते थे।

राजकुमार ने गुरुग्राम के एस.एन. सिद्धेश्वर स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से कला में स्नातक किया। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने थिएटर शुरू किया। दिल्ली के ‘क्षितिज थिएटर ग्रुप’ और ‘श्री राम सेंटर’ में अभिनय की बारीकियां सीखीं। 2008 में उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से दो साल का एक्टिंग कोर्स किया, जिसने उनकी प्रतिभा को और निखारा।

स्टूडियो के काटने पड़े थे चक्कर

मुंबई आने के बाद राजकुमार का शुरुआती समय संघर्षों से भरा था। छोटे-छोटे विज्ञापनों में काम करने से लेकर उन्हें स्टूडियो के चक्कर काटने पड़े।

2010 में एक अखबार के विज्ञापन को देखकर उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ के लिए ऑडिशन दिया और चुने गए। यह फिल्म उनके करियर का पहला बड़ा कदम थी।

2013 में राजकुमार ने ‘काय पो छे!’ और ‘शाहिद’ जैसी फिल्मों के साथ अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। ‘शाहिद’ में वकील शाहिद आजमी की भूमिका के लिए उन्होंने कुरान पढ़ा, अदालती कार्यवाहियों को समझा और किरदार में पूरी तरह ढल गए। इस फिल्म ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिलाया।

इसके बाद क्वीन (2014), अलीगढ़ (2016), ट्रैप्ड (2016), और न्यूटन (2017) जैसी फिल्मों से उनकी बहुमुखी प्रतिभा दुनिया के सामने आई। 2018 में ‘स्त्री’ ने उन्हें व्यावसायिक सफलता दी। 2024 में ‘स्त्री 2’ उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।

हाल ही में राजकुमार की रिलीज हुई फिल्म ‘मालिक’ में गैंगस्टर की भूमिका के लिए उन्हें सराहना मिली, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ की तरह चमक नहीं पाई। अगर उनके आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वे सौरव गांगुली की बायोपिक की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शूटिंग 2026 में शुरू होने की संभावना है।

राजकुमार राव की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। 2017 में राजकुमार की मां का देहांत हो गया था और अगले ही दिन शूटिंग के लिए सेट पर लौट गए थे।

इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मां भी उनके इस एटीट्यूड को पसंद करती थीं कि मैं काम के प्रति ईमानदार रहूं। ये घटना काम के प्रति एक्टर के कमिटमेंट और उनके माइंडसेट को दर्शाने के लिए काफी है।

इसके बाद साल 2019 में उनके सिर से पिता का हाथ भी उठ गया। 60 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसें लीं। इस घटना के दो साल बाद राजकुमार राव ने 2021 में सहपाठी रहीं पत्रलेखा से शादी कर ली थी।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow