‘महारानी 4’ से पहले हुमा कुरैशी का बड़ा खुलासा, कहा- फीमेल एक्टर्स को नहीं मिलती बराबरी

Huma Qureshi Pay Gap: ‘महारानी’ फेम हुमा कुरैशी ने ओटीटी पर मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस मिलने पर सवाल उठाया। जल्द ही ‘महारानी 4’ में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस ने जानिए क्या कहा है।

‘महारानी 4’ से पहले हुमा कुरैशी का बड़ा खुलासा, कहा- फीमेल एक्टर्स को नहीं मिलती बराबरी

Huma Qureshi Pay Gap: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज ‘महारानी’ के 3 सीजन में लीड रोल निभाया है। इस सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है और ये ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है। 

इसके बावजूद हुमा को मेल एक्टर्स की तुलना में कम फीस मिलती है, जिस पर अब उन्होंने खुलकर बात की है।

हुमा ने उठाया फीस में भेदभाव का मुद्दा

Huma Qureshi Pay Gap
Huma Qureshi in JLF (Pic Credit- Dinesh Dabi)

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा- “महारानी सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज है, लेकिन मुझे पुरुष एक्टर्स के मुकाबले काफी कम पैसे मिलते हैं।”

हुमा ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ मेल एक्टर्स को 45 करोड़ रुपये तक की फीस दी जाती है, जबकि फीमेल एक्टर्स को उतनी नहीं मिलती। उन्होंने इस फर्क पर सवाल उठाते हुए समानता की मांग की।

ओटीटी पर भी भेदभाव जारी

हुमा कुरैशी ने ये भी कहा कि ओटीटी ने उनके जैसे कलाकारों के लिए नए मौके जरूर खोले हैं। जयदीप अहलावत, शेफाली शाह और हुमा कुरैशी जैसे नाम अब मजबूत कहानियों का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म की तारीफ की, लेकिन ये भी कहा कि यहां सैलरी में भेदभाव। एक्ट्रेस ने साथ ही उम्मीद जताई कि बातचीत और बहस से बदलाव जरूर आएगा।

उन्होंने यहां यंग गर्ल के किरदार निभाने पर जोर यानी प्रेशर दिए जाने पर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा-”’कम उम्र के किरदार निभाने का बोझ हमेशा लड़कियों पर ही क्यों पड़ता है? हमसे क्यों उम्मीद की जाती है कि हम अपनी उम्र से कम उम्र की दिखने की कोशिश करें?”

जल्द आ रही है ‘महारानी 4’

हुमा ने ये भी कन्फर्म किया कि वेब सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन जल्द आने वाला है, जिसमें वे फिर से रानी भारती का किरदार निभाएंगी।

हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्में

‘महारानी 4’ के अलावा हुमा कुरैशी के पास कई फिल्में भी हैं। जैसे टॉक्सिक, जिसमें यश लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनके पास पूजा मेरी जान और गुलाबी जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।

Original Source - Patrika Live News

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow