काजोल की ‘Maa’ फिल्म देखने से पहले जान लीजिए ये बातें, पढ़िए मूवी रिव्यू
Maa Review: रुकिए; विशाल के डायरेक्शन में बनी 'मां' फिल्म देखने का मन बना लिया है? फिल्म कैसी है? कहानी कैसी है? स्क्रीनप्ले और एक्टिंग सब कुछ जानना चाहते तो सबसे पहले पढ़िए रिव्यू।

फिल्म का नाम: ‘मां’
डायरेक्टर का नाम: विशाल फूरिया
एक्टर्स के नाम: काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरीन शर्मा, जितिन गुलाटी और दिव्येंदु भट्टाचार्य
समय: 135 मिनट
Maa Movie Review: भूतिया फिल्म देखने के शौकीन हैं! काजोल-रोनित रॉय स्टारर हॉरर फिल्म ‘मां’ आज, 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था कि एक छोटी बच्ची एक राक्षस के कब्जे में आ जाती है। फिर उसकी मां उसे बचाने की कोशिश करती है। अब सवाल ये है कि आखिर ये राक्षस कौन है? ये सिर्फ बेटियों के पीछे ही क्यों पड़ा है? क्या इसका कोई रिश्ता पौराणिक कहानियों से है? और क्या काजोल का किरदार अपनी बेटी को बचा पाएगा? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
काजोल- रोनित रॉय के एक्टिंग ने बांधा समां
अगर एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में काजोल ने शानदार काम किया है। उनके एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं, कभी एक ममता भरी मां तो कभी गुस्से से भरी महिला के रूप में वो बिल्कुल असली लगती हैं। वहीं, रोनित रॉय की एक्टिंग भी जबरदस्त है और उनका किरदार फिल्म में एक सरप्राइज की तरह आता है।
इसके अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरीन शर्मा, जितिन गुलाटी और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकारों ने भी अपनी भूमिकाएं अच्छे से निभाई हैं और फिल्म को मजबूत बनाया है।
फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल, लंबाई में कट

तकनीकी रूप से फिल्म अच्छी बनी है। इसके वीएफएक्स बढ़िया हैं और गाने भी भावनाओं को अच्छे से दिखाते हैं। सिनेमैटोग्राफी भी खूबसूरत है और एडिटिंग ठीक है। बस फिल्म थोड़ी छोटी होती तो और बेहतर लगता। खास बात यह है कि लाइटिंग का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया गया है, जिससे कई सीन और भी शानदार लगते हैं।
कुल मिलाकर ‘मां’ एक बढ़िया पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। यह सिर्फ डराने वाली हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें एक मां की ताकत की कहानी दिखाई गई है।
Original Source - Patrika Live News
What's Your Reaction?






